cor cor mosere bhai, tripathi sharma kanooni bhai
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 27 September 2009
cor cor mosere bhai, tripathi sharma kanooni bhai
Swami Sadashiva Brahmendra Sar (Nil) 28 September 2009
koi baat nahi sharma ji, adjustment karke kucch compensation de do mai dusra adda talash lunga !
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 28 September 2009
दावत में एक डॉक्टर साहब खड़े खड़े किसी वकील साहब से बातचीत कर रहे थे। आते जाते लोग अक्सर डॉक्टर को देखकर रुकते और उनसे अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के बारे में पूछने लगते। इससे बातचीत में बार बार खलल पड़ रहा था।
घंटे भर में डॉक्टर साहब परेशान हो गये। मुफ्त में इलाज चाहनेवाले लोगों पर रुष्ट होते हुए उन्होंने वकील से पूछ ही लिया, - 'कार्यालय के बाहर सलाह लेने से आप लोगों को कैसे रोकते हैं?'
कैसे भी नहीं, वकील साहब ने जबाब दिया, मैं तो सलाह दे देता हूं। हां बाद में बिल जरूर भेज देता हूं।
डॉक्टर साहब सोच में पड़ गये। हांलाकि यह तरीका उन्हें कुछ कम अच्छा लगा लेकिन उन्होंने इस विचार को आजमाने के बारे में सोचा। थोड़ा खराब महसूस करते हुए भी उन्होने बिल बनाये, लिस्ट बनाई और चपरासी को देने के लिए उसे आवाज दी।
हाथ में लिफाफा लिये हुए चपरासी अंदर आया। डॉक्टर साहब ने खोलकर देखा। वकील साहब ने कल की सलाह के लिए बिल भेजा था।
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 28 September 2009
दावत में एक डॉक्टर साहब खड़े खड़े किसी वकील साहब से बातचीत कर रहे थे। आते जाते लोग अक्सर डॉक्टर को देखकर रुकते और उनसे अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के बारे में पूछने लगते। इससे बातचीत में बार बार खलल पड़ रहा था।
घंटे भर में डॉक्टर साहब परेशान हो गये। मुफ्त में इलाज चाहनेवाले लोगों पर रुष्ट होते हुए उन्होंने वकील से पूछ ही लिया, - 'कार्यालय के बाहर सलाह लेने से आप लोगों को कैसे रोकते हैं?'
कैसे भी नहीं, वकील साहब ने जबाब दिया, मैं तो सलाह दे देता हूं। हां बाद में बिल जरूर भेज देता हूं।
डॉक्टर साहब सोच में पड़ गये। हांलाकि यह तरीका उन्हें कुछ कम अच्छा लगा लेकिन उन्होंने इस विचार को आजमाने के बारे में सोचा। थोड़ा खराब महसूस करते हुए भी उन्होने बिल बनाये, लिस्ट बनाई और चपरासी को देने के लिए उसे आवाज दी।
हाथ में लिफाफा लिये हुए चपरासी अंदर आया। डॉक्टर साहब ने खोलकर देखा। वकील साहब ने कल की सलाह के लिए बिल भेजा था।
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 28 September 2009
थोड़ा खराब महसूस करते हुए भी उन्होने बिल बनाये, लिस्ट बनाई और चपरासी को देने के लिए उसे आवाज दी।
Swami Sadashiva Brahmendra Sar (Nil) 29 September 2009
Sharma ji eh interpretation ka paper / thread hai , dusare subject ke reply dene par minus marking ho sakti hai!
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 29 September 2009
sir,sir ,sir,
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 29 September 2009
hahahahah hahah