Vat and wct on supply of material to jdvvnl
Mukesh Khandelwal
(Querist) 09 July 2015
This query is : Open
सम्मानीय महानुभावों,
राजस्थान वेट अधिनियम की धारा ३६ के अंतर्गत मेने मेरे व्यवहारी की ओर से महामहिम आयुक्त महोदय के सम्मुख प्रार्थनापत्र प्रेषित किया हा जिसकी कॉपी निचे पेस्ट की हे. सुनवाई के निमित आयुक्त महोदय के सम्मुख प्रस्तुत होने के समय इस विषय में प्रभावशाली पक्ष रखने के निमित सुझाव की प्रार्थना के साथ उक्त क्वेरी पोस्ट कर रहा हु. कृपया मदद कीजिए.
प्रतिष्ठा में,
श्रीमान आयुक्त महोदय,
वाणिज्यक कर विभाग, जयपुर, (राजस्थान)
विषय:- प्रपत्र VAT-59 मे प्रस्तुत पार्थना पत्र के कॉलम क्रमांक 8 मे निहित बिन्दुओ का विवरण
सम्मानीय,
व्यवहारी जो कि एक पंजीकृत संविदाकार है, ने जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अवार्ड की गई टर्नकी संकर्म संविदा के मामले मे अवार्डर (जो. वि. वि. नि. लि.) को मूपक बीजक के प्रति माल की आपूर्ति की संविदा की है, जिसके लिए व्यवहारी को अवार्डर द्वारा जो वर्क आर्डर जारी किया गया है उस पर वर्क आर्डर फॉर सप्लाई ऑफ़ मटेरियल अंकित किया गया है !
इसके अतिरिक्त व्यवहारी को उक्त अवार्डर द्वारा इरेक्शन टेस्टिंग एंड कमीशनिंग के लिए अतिरिक्त वर्क आर्डर जारी किया गया हे, जिसके लिए व्यवहारी को अवार्डर द्वारा जो वर्क आर्डर जारी किया गया है उस पर वर्क आर्डर फॉर इरेक्शन टेस्टिंग एंड कमीशनिंग अंकित किया गया है ! वर्णित है की उक्त दोनों वर्क आर्डर एक ही टेंडर क्रमांक के अधीन जारी किये गए है !
व्यावहारी द्वारा संविदा की पालना मे वित्त वर्ष 2014-2015 मे आंशिक आपूर्ति की जा चुकी है ! अवार्डर से भुगतान प्राप्त करने की श्रृंखला मे भुगतान में से अवार्डर द्वारा की जाने वाली संभावित कटौतियों के सन्दर्भ में पूर्व में श्रीमान सहायक आयुक्त महोदय झुंझुनू से भी दिशा निर्देश यथा मार्गदर्शन के निमित व्यक्तिशः और लिखित प्रार्थना की है, किन्तु श्रीमान जी के द्वारा इस विषय में दिशा निर्देश आप सम्मानीय से प्राप्त किये जाने के प्रावधान होने की सूचना प्रेषित की हे !
अतः आपश्री से प्रार्थना है की कृपया निचे वर्णित बिन्दुओ पर कानून के प्रावधानों को स्पष्ट करवाने की कृपा करे :-
1. उक्त आपूर्ति पर कर (वेट) की दर क्या होगी !
2. उक्त आपूर्ति पर TDS (WCT) की क्या स्थिति होगी !
3. व्यवहारी दवारा उक्त आपूर्ति को संपूरित करने की श्रृंखला मे राजस्थान राज्य के पंजीकृत व्यवहारियो से जो खरीद की गयी है उस पर चुकाई गयी VAT INPUT का भराव एवं रिफंड की क्या स्थति होगी !
कृपया विधिक प्रावधानों के विवेचनात्मक एवं विधिसमयक दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की कृपा करें , आपकी अति कृपा होगी !
आपके सहयोग का आकांक्षी
मुकेश खण्डेलवाल
अधिवक्ता
९८२८२४२०६५