वास्तव में यह एक ज्वलंत मुद्दा है जिसमें अपना हाथ कोई नहीं डालना चाहेगा, अंत तक कोई टिपण्णी नहीं करना चाहेगा जब तक इसका दुष्प्रभाव सामने नहीं आ जाता ( आखिर क्लाइंट बेस का सवाल जो है ) यह आश्चर्य की बात है, पर क्या हमलोग इसका विरोध न करके या इसके बारे में अपनी राय न दे करके अपने आप को रसातल में नहीं धकेल रहें हैं ? जरा सोचिये / देखा जाए तो यह जनमत संग्रह का उत्कृष्ट स्थान है जहाँ ज्वलंत मुद्दों पर समर्थन या विरोध का संग्रह किया जा सकता है और इसमें कोई हर्ज भी नहीं है न ही कोई शर्म की बात है और न ही इससे हमारा क्लाइंट बेस ही प्रभावित होता है या होगा }