LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Shivam Singh   15 May 2020

फ़र्ज़ी दहेज की मांग की NC

मेरी एक लड़की से शादी तय हुई थी। और हमारे परिवार के बीच सिर्फ देखने की रस्म हुई थी। लड़की को मैने अपनी पढ़ाई पूरी नही की और अपने बारे में सब कॉल और व्हाट्स एप्प पे बताया है। लड़की ने कहा मेरे पिता कहते है तुम काम कर रही हो 5 साल से तो शादी का खर्चा दो और उसके पास पैसे नही थे। तो मैने कहा शादी कोर्ट , मंदिर करते है या फिर में एंगेजमेंट का पूरा खर्चा और शादी में लड़की के खर्चे के लिए 2 लाख देने के लिए तैयार था। लड़की ने फिर मुझ उसके नाम से घर लेके देने का दबाव बनाया फिर शादी करेंगे। तो मैने उस लिये मना किया क्योंकि मेरी उतनी हैसियत नही है । में अपने माँ के साथ रहता हूं और मेंरे पिता की मृत्य हो गयी है। तो मैने और माँ ने लड़की के घर जाके सब बात उनके परिवार को बताई और शादी ना करने की बात कर के लौट आये हम। फिर लड़की मुझे फ़ोन कर के मुझ से कहा शादी तुमसे करनी है और गलती हो गई पर मैने साफ मना कर दिया। तो अगले दिन लड़की ने पुलिस में मेरे खिलाफ फर्जी NC दी है लड़के ने 5 लाख दहेज और झूठ कहा है पढ़ाई पूरी की है मेने। मेरे पास सब सबूत है मेने उसे पहले दिन अपने पढ़ाई की बात बताई है और मैं खुद शादी मंदिर कोर्ट या फिर 2 लाख देने को और एंगेजमेंट का खर्चा देने को तैयार हूं। मेरे पास हर कॉल की रिकॉर्डिंग और व्हाट्स एप्प मेसेज है।


Learning

 1 Replies

Deeksha Chugh   09 June 2020

You can present the evidence to the police for further investigation.


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register