मेरे छोटे भाई ने अपनी प्रेमिका से आर्य समाज मन्दिर में परिवार से छुपकर शादी कर ली जिसके बारे में घरवालो को तब पता चला जब लगभग 1 साल के बाद वो लड़की घर आकर शोर शराबा करने लगी। इसके बाद छोटे भाई के विरुद्ध बेदखली का वाद सिविल कोर्ट में दाखिल किया गया तथा छोटे भाई द्वारा शादी रद्द करने के लिए पारिवारिक कोर्ट में वाद दाखिल किया गया।
इस शादी के डेढ़ साल बाद उस लड़की द्वारा FIR दर्ज करवाई गई कि लड़के वाले 5 लाख रु लेकर बारात लाने को राजी हो गए थे तथा शादी वाले दिन 20 लाख और मांगे, ना देने पर बारात नही लाये। इसके लिए उसने कार्ड भी छपवाए, गेस्टहाउस बुक किया और अपने रिस्तेदारो को बुलाया भी था। पुलिस ने मेरे, मेरे माता पिता और छोटे भाई के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।
कृपया बताएं अब मुझे क्या करना चाहिए
Have you received summlons from the Court?