सर मेरी पत्नी ने सेक्शन 9 का केस लगाया था जिसमें मैं एक्स पार्टी हो गया था | केस का फैसला आ चुका है जिसमे कोर्ट द्वारा मेरी पत्नी का आवेदन ख़ारिज कर दिया है अब मेरी पत्नी ने हाई कोर्ट में केस लगाया है इस बेस पर कि कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला ( IMPUGNED JUDGMENT ) है |
मेरा सवाल ये है की एक्स पार्टी हो जाने से क्या मेरा गवाही देने का हक समाप्त हो जाता है | क्या हाई कोर्ट मेरे एक्स पार्टी हो जाने के कारण निचली अदालत के फैसले को अमान्य कर सकती है क्योंकि एक्स पार्टी हो जाने पर भी निचली अदालत में मेरी गवाही हुई थी | मेरी पत्नी के सेक्शन 9 के केस में ये बात साबित होती है कि मेरी पत्नी द्वारा मेरे साथ क्रूरता की गई है जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे सेक्शन 9 का लाभ देंने से इनकार कर दिया |