मैने September 2009 में किसी आदमी से दिल्ली में एक फ्लैट खरीदा उसके बाद मैंने february 2010 में उस फ्लैट को दिल्ली के Registrar office से GPA registered करा लिया
एक औरत जो उस आदमी की पत्नि बताती है February,2018 में उस घर के कागजात police station में जमा करा कर मुझ पर घर कब्जा करने का आरोप लगाती है परंतु उसके कागजात नोटरी से बनाए गए है वो भी July,2010 में
police हमे नोटिस भेजती हैं और घर के कागजात जमा करने का निर्देश देती है
मैं जानना चाहता हूँ कि police इस matter की जाँच किस प्रकार कर सकती है, यह matter तो Civil matter है