आदरणीय,
मेरा नाम रोहित निगम पुत्र श्री अरुण निगम है और मेरा परिवार भोपाल में रहता है ।
हमारे परिवार ने मेरी छोटी बहन जो कि डाक्टर है और अस्पताल में डॉक्टर है की शादी बहुत धूम धाम से भोपाल निवासी राहुल से जून 2018 में की थी। शादी के बाद से ही हमे पता लगा कि सब झूठ बोलकर हमें फंसाया गया है , और लड़का कोई भी स्थायी काम काज नही करता है एवं शराब , सिगरेट , लड़ाई झगड़े का आदि है । राहुल श्रीवास्तव एवं उसका परिवार की जैसी शर्ते / मांगे थी वह सारी हमारे द्वारा पूरी की गईं और यही हमारी गलती हो गयी।
उसने एवं उसके परिवार जनों ने विवाह के पूर्व उसने जिस दफ्तर को अपना बताया था वह भी उसके किसी परिचित का निकला जो अभी किसी केस में फरार है और पुलिस केस चल रहा है।
विगत 8 माह में कई बार राहुल श्रीवास्तव एवं उसके परिवार द्वारा मेरी बहन को और मेरे परिवार को मानसिक रूप और शारीरिक रूप से तकलीफ देने हेतु कई ऐसे कृत्य किये गए जिससे मेरा पूरा परिवार और मेरी बहन मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। आये दिन लड़ाई झगड़ा करना , मा बहन की गंदी गालियां देना , परिवार जनों से गाली गलौच एवं हाथ पायी करना शामिल है।
विगत 21 मार्च होली के दिन तो वह (लड़का) अपने एक दोस्त को लेकर और नशा कर मेरे घर आया और मेरे पूरे परिवार के साथ जिसमे मेरी माँ , पिता जी, मेरी पत्नी , मेरी बहन और स्वम मेरे साथख़ूब गाली गलौच की और हाथ पायी की और लगातार जान से मैने की धमकी देता रहा
जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना टी टी नगर में दर्ज करवाई गई। (मेरे पास रिकॉर्डिंग मजूद है)
मेरी छोटी बहन को इन घटनाओं से इतना आहत हुई की इतनी तबियत खराब हो गयी कि उसे नर्सिंग होम में एडमिट करना पड़ा । तब से लेकर मेरी बहन और मेरा पूरा परिवार दहशत में जी रहा है एवं मानसिक रूप से तनाव से ग्रस्त हैं
इन परिस्थिति में मेरा परिवार खुद की और मेरी छोटी बहन की सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान है और इस हालत में उसे उसके ससुराल भेजने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है।
अब राहुल धमकी दे रहा है कि मेरी बहन को तुरंत उसके घर भेज दिया जाए वर्ना वह हम सबको मार देगा या खुद को कुछ करलेगा और हमे झूठे केस में फंसा देगा।
हम रिश्ता खत्म करना नही चाहते, मगर कम से कम उसे और उसके परिवार को महसूस हो कि वो गलत है और जो हुआ वह गलत हुआ और भविष्य में ऐसा नही हो।
कृपया मार्गदर्शन करें कि बहन को वापस भेजने से पहले हम क्या करे
🙏