Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 10 April 2010
Arvind Singh Chauhan (advocate) 10 April 2010
Sir it is very unfortunate that whenever any contemptious comments are raised against judiciary or aginst honble judges from society or politicians. Lawyers come forward to save the dignity of judiciary. But Our honble judges never feel the greivances of lawyers.
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 11 April 2010
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 11 April 2010
अमरोहा (जेपीनगर) । अट्ठारह दिन की लंबी बहस के बाद आखिरकार चेंबर आवंटन मुद्दे का मुकदमा अधिवक्ता जीत गए। प्रशासनिक न्यायाधीश काशीनाथ पांडे ने कचहरी व वर्ष 2003 में अनुमोदित नक्शे का निरीक्षण कर अधिवक्ताओं को कचहरी परिसर में चेंबर देने की घोषणा कर दी। जिला जज सईदुज्जमा सिद्दीकी को आदेश दिया कि वह चेंबर आवंटन का प्रस्ताव बनाकर भेजें ताकि उसका अनुमोदन कर हाईकोर्ट को प्रेषित किया जा सके।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश काशीनाथ पांडे आज जनपद के नवीन कचहरी में चल रहे चेंबर आवंटन मुद्दे का पटाक्षेप करने के लिए आए थे। सुबह नौचंदी एक्सप्रेस से अमरोहा पहुंचे श्री पांडे का न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद गेस्ट हाउस में जिला जज सईदुज्जमा सिद्दीकी, जिलाधिकारी अनिल कुमार व एसपी मंजिल सैनी से वार्ता की। उसके बाद अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर उनसे वार्ता की। पूर्वाह्न 11 बजे प्रशासनिक न्यायाधीश नवीन कचहरी परिसर के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों व बार के अध्यक्ष कृपाल सिंह, चैनसुख गोले, राशिद मियां, कपिल चिकारा व आदेश सैनी के साथ मिलकर कचहरी की भूमि का निरीक्षण किया तथा दस्तावेज भी देखे। वर्ष 2003 में अनुमोदित कचहरी के नक्शे का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कचहरी में ही अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। इस पर दोनों पक्षों में कचहरी के पास कलक्ट्रेट के बराबर स्थित जमीन चेंबरों के लिए आवंटित करने पर सहमति बन गई। डीएम ने इस जमीन को विवादित बताकर मामला शासन के संज्ञान में होने का हवाला देकर सहमति देने से इंकार कर दिया। नतीजतन बनती हुई बात फिर से बिगड़ गई।
दोपहर बाद गेस्ट हाउस में चल रही वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा दस्तावेज दिखाने पर उन्होंने कचहरी परिसर में ही चेंबर बनाने का आदेश जारी कर दिया। प्रशासनिक न्यायाधीश ने शाम साढ़े चार बजे कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच पहुंच कर यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने जिला जज सईदुज्जमा सिद्दीकी को आदेश दिया कि वह चेंबर आवंटन संबंधी प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजे जिसे वह अनुमोदन के बाद हाईकोर्ट को प्रेषित करेंगे। श्री पांडे की इस घोषणा के बाद अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार खत्म करने की घोषणा कर दी।
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Advocacy) 01 May 2010
Jyotibafule Nagar (uttar pradesh)