बलवन्त का आप सभी सलाहकारों को मेरा प्रणाम,
मेरा मसला ये है कि, मेरे दादा जी के पास जो भी सम्पति थी या जमीन थी वो उनको उनके पिता जी से विरासत में प्राप्त हुई 1979 में उन्होने एक वसीयत तेयार की जिस में उन्होने सारी सम्पति मेरे चाचा के नाम कर दी, दादा जी का देहान्त 1989 में हो गया उसके बाद सारी सम्पति मेरे चाचा के नाम हो गयी। उसके बाद मेरे पिता जी ने अपना हक़ लेने के लिये कोर्ट में केस दाखिल किया। इस दौरान चाचा जी कि मौत हो गयी, उसके बाद ये केस चाचा जी के लड़के के खिलाफ़ हो गया । 2001 में मेरे पिता जी की भी मौत हो गई। ह्म इस केस को किसी कारण वश आगे नहीं ले जा सके। नतीजा ये हुआ कि केस डिसमिस हो गया।
क्या अब में केस कर सकता हुँ ? में हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से हुँ, यहाँ के जो नामी वकील है उनका कह्ना है कि मेरा केस करने का समय निकल चुका है अब इस केस में कुछ नहीं हो सकता है।
क्या इस समस्या का कोई हल है ? क्या में अपने पुर्वजो की जमीन हासिल कर सकता हुँ ?