LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

vikas mantri (student)     21 July 2018

Immovable property limitation act

मेरे दादा ने 10 बीघा जमीन 1963 में बेची , उसके बाद सेटेलमेंट 78-79 में उस व्यक्ति के नाम 16 बीघा जमीन दर्ज हो गयी । व एक अन्य को 40 बीघा बेची यही उसके नाम 34 बीघा दर्ज हो गयी । व राजस्व नक्से में भी इस गलत ढंग से नक्से बन गए और उसी हिसाब से 16 बीघा पर उस किसान ने कब्जा कर लिया । 1981 में मेरे दादा की डेथ हो गयी जिससे इस मामले की कोई जानकारी हमे नही थी । 2016 में एक केस फाइल किया ओर 2017 में डिक्री आयी जिससे वापस वह किसान 16 बीघा से 10 बीघा का खातेदार रह गया व 34 बीघा से वापस 40 हो गयी और राजस्व नक्शे में दुरस्ती हो गयी , परंतु वह 16 बीघा में से 6 बीघा पर कब्जा देने से मना कर रहा है । यहां पर मेरे पास क्या रेमेडी है ? और यह 12 साल का लिमिटेशन कहाँ से अप्लाई होगा ? (यह मामला मेरे संज्ञान में 2017 में डिक्री व निर्णय पड़ने पर आया ।)


Learning

 4 Replies

Raghav Arora   22 July 2018

Dear!

Aapne yeh bataya hai ki ye zameen aap k dada ne bechi aur tehsil vibhaag k adhikaario ki galti wajah se kuch galat ank chadh gaye. Isi prakar doosri party k saath bhi galti hui. Magr aapne ye nhn bataya ki Tehsil ko is case mei party banaya gaya hai ya nhn. Aur agr abanaya gaya to court ne kya faisla diya. Upar se aap bhi is case mei party hain, aisa kahi nhn likha. To aapko pareshaan hone ki kya zaroorat hai? Kya aap k khilaaf court ne faisla diya? Ya aapko kahi party banaya gaya? Jisne 34 bigha khareedi hai wo ladega court mei aur agr aap k upr koi baat aati hai tab aap action lenge. Sab kuch court ki judgment pe depend karega.

Thoda aur clear karei to behtar jawaab dene ki koshish karunga.

vikas mantri (student)     22 July 2018

सर केस में सरकार भी पार्टी थी तहसीलदार के माध्यम से , मेरे पिता जी भी पार्टी थे , पर वो केस को समझ नही पाए और वकील को ठीक से नही समझा पाए , इसलिए वकील ने कहा पैसे खराब मत करो । और पक्ष भी नही रखा । सर इसमे ये हुआ है कि 34 से 40 बीघा जमीन हुई वो खेत के बाई तरफ का खेत है और नक्शे में भी चेंज हुआ ,हालांकि यह 40 बीघा पहले से उसी के कब्जे में थी । 16 से 10 बीघा हुई यह खेत के दायीं तरफ था और नक्शे में चेंज हुआ है (मतलब खेत थोड़ा शिफ्ट हुआ है ), परंतु यह 6 बीघा में से 2 बीघा जमीन पर ही मेरा कब्जा था , अब बाकी जमीन पर कब्जा नही दे रहा । ओर निर्णय में रकबा को सही करना व उसके अनुसार नक्से में चेंज करना है । और वो हो भी चुका है । पर कब्जे को लेकर कही कोई बात नही है । अब मुझे उस 6 बीघा जमीन को कैसे लेना चाहिये ? यह कब्जा काफी पुराना है

vikas mantri (student)     22 July 2018

सर केस में सरकार भी पार्टी थी तहसीलदार के माध्यम से , मेरे पिता जी भी पार्टी थे , पर वो केस को समझ नही पाए और वकील को ठीक से नही समझा पाए , इसलिए वकील ने कहा पैसे खराब मत करो । और पक्ष भी नही रखा । सर इसमे ये हुआ है कि 34 से 40 बीघा जमीन हुई वो खेत के बाई तरफ का खेत है और नक्शे में भी चेंज हुआ ,हालांकि यह 40 बीघा पहले से उसी के कब्जे में थी । 16 से 10 बीघा हुई यह खेत के दायीं तरफ था और नक्शे में चेंज हुआ है (मतलब खेत थोड़ा शिफ्ट हुआ है ), परंतु यह 6 बीघा में से 2 बीघा जमीन पर ही मेरा कब्जा था , अब बाकी जमीन पर कब्जा नही दे रहा । ओर निर्णय में रकबा को सही करना व उसके अनुसार नक्से में चेंज करना है । और वो हो भी चुका है । पर कब्जे को लेकर कही कोई बात नही है । अब मुझे उस 6 बीघा जमीन को कैसे लेना चाहिये ? यह कब्जा काफी पुराना है

vikas mantri (student)     22 July 2018

सर केस में सरकार भी पार्टी थी तहसीलदार के माध्यम से , मेरे पिता जी भी पार्टी थे , पर वो केस को समझ नही पाए और वकील को ठीक से नही समझा पाए , इसलिए वकील ने कहा पैसे खराब मत करो । और पक्ष भी नही रखा । सर इसमे ये हुआ है कि 34 से 40 बीघा जमीन हुई वो खेत के बाई तरफ का खेत है और नक्शे में भी चेंज हुआ ,हालांकि यह 40 बीघा पहले से उसी के कब्जे में थी । 16 से 10 बीघा हुई यह खेत के दायीं तरफ था और नक्शे में चेंज हुआ है (मतलब खेत थोड़ा शिफ्ट हुआ है ), परंतु यह 6 बीघा में से 2 बीघा जमीन पर ही मेरा कब्जा था , अब बाकी जमीन पर कब्जा नही दे रहा । ओर निर्णय में रकबा को सही करना व उसके अनुसार नक्से में चेंज करना है । और वो हो भी चुका है । पर कब्जे को लेकर कही कोई बात नही है । अब मुझे उस 6 बीघा जमीन को कैसे लेना चाहिये ? यह कब्जा काफी पुराना है

Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register