महोदय,
मैं सूचना अधिकार की प्रथम अपील का एक व्यक्तिगत अनुभव बताना चाहूँगा.
अपील के दौरान लोक सूचना अधिकारी ने स्पष्ट कहा की आप लोगों द्वारा चाही गयी
कोई जानकारी हमारे पास नहीं है.बातचीत के दौरान मेरा ध्यान आवेदन पर गया जिसमें
प्रत्येक प्रश्न में " इत्यादि अन्य दस्तावेज " लिखा था.हमने इसी आधार पर बात आगे बढ़ाई की यदि आपके
पास उल्लिखित दस्तावेज नहीं हैं तो कृपया सम्बंधित अन्य दस्तावेज दें.इस आधार पर हम आवेदन की मूल
जानकारी तक पहुँचने का प्रयास करते रहे.जिसमें हमें सफलता भी मिली.
इस सन्दर्भ में मैं यह कहना चाहूँगा कि हम आवेदन के प्रत्येक प्रश्न
के अंत में "इत्यादि अन्य सभी दस्तावेजों कि सत्यापित एवं प्रमाणित प्रतिलिपियाँ" लिखें.
मैं इस सुझाव पर आप सबके विचार जानना चाहूँगा.
सिद्धार्थ