मैंने 3 महीने पहले एक व्यक्ति से एक खेत का बैनामा करवाया था लॉक डाउन के कारण दाखिल खारिज नही हुआ अब एक एक दूसरे व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज करवाई है कि वो इसका बैनामा 2012 में 8 वर्ष पूर्व में उस व्यक्ति से करवा चुका है परंतु दाखिल खारिज नही करवाया था और उसने पुनः वही खेत आपको बेच दिया है ।अब मेरा रुपया कैसे वापस मिले । उसके पास उतना खेत बचा भी नही है और न ही रुपये है।
उसकी मां का हिस्सा उसे उनकी मृत्यु के बाद ही मिलेगा । अब मुझे क्या करना चाहिए