LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Rohit Shukla   24 November 2019

Wrong Traffic Challan

महोदय,

पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने मेरी गाड़ी का ग़लत चलान कर दिया हैं 

 मेरे बड़े भाई के पास Commercial ट्रक हैं जिसमें दो लोग ही बैठ सकते है लेकिन तीन लोग बैठे थे।

पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने एक extra आदमी के बैठने के साथ साथ No pollution certificate,First Aid Box तथा Fire extinguishers का भी चलान भी कर दिया 

जबकि मेरे गाड़ी में ये सब मौजूद था Pollution certificate को Police वाले ने अपने पैरों के नीचे दबा लिया था और जब ड्राइवर ने बाद में Police को उसे दिखाया तो वह नही माना और कहने लगा कि RTO आफिस में दिखा देना।

परंतु महोदय, First Aid box और Fire extinguisher को हम कैसे proof करेंगे।

मेरे ड्राइवर ने बाद में वहा का Video अपने Camere से बना लिया था।

लेकिन पुलिस वाले ने Driver का Licence और RC जमा कर लिया हैं और 11.12.2019 की Date दी हैं पंजाब RTO से चालान भर कर कागज़ लेने की।

महोदय,इस संबंध में क्या किया जाए पुलिस वाले अपनी मनमानी करते हैं गलत चलान करते है तो आम नागरिक को कैसे न्याय मिले इस संबंध कुछ कानूनी प्रक्रिया के बारे में बताने की कृपा करें।


धन्यवाद।


Learning

 0 Replies


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register