सर
एक सवाल है मेरे दोस्त तीन भाई हैं बड़े भाई ने माँ के साथ मिलकर एक घर ख़रीदा था जिसमें दोनों के पैसे की योगदान 60:40 के अनुपात में था| जमीन माँ के नाम से रजिस्टर कराया गया था| बड़ा भाई दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था वो पैसे बचा के रखा था इधर माँ को पिता के मरने के बाद पीएफ व gratuity के पैसे मिले थे| बड़े भाई के शादी के बाद सास बहु में संबंध बिगड़ गए| हालाकि बड़े बेटा ने तलाक दे दिया है अपने पत्नी को| लेकिन संबंध जो बिगड़े हैं वो सुधरा नहीं है |
माँ को पेंशन मिलता है मझिला भाई को अनुकम्पा पर सरकारी नौकरी मिली है|
अब माँ अपने बड़े बेटे और मंझिले बेटे को हिस्सा देने नहीं देना चाहती है छोटा बेटा के प्रभाव में जो शराबी और लोफर है| चुप चाप वसीयत लिख दी हो इसकी भी जानकारी नहीं है|
कृप्या उचित सलाह दें ताकि बड़ा बेटा सड़क पर न आये हिस्सेदारी में जगह सुनिश्चित हो