महोदय,
मेरे माता और पिता ने 2006 में मेरे छोटे भाई की पत्नी के नाम से अपनी पुश्तैनी जमीन से संबंधित एक वशीहत (WILL) बनाया था फिर दोबारा से 2016 में मेरे माता पिता ने मेरे और मेरे भइयो के नाम से फिर से WILL रेजिस्टर किया।
मेरे माता और पिता के देहांत के बाद मेरे छोटे भाई की पत्नी ने पुराने WILL को Probate करने के लिए April,2017 कोर्ट में case किया हैं जो अभी माननीय न्यायालय के अधीन विचाराधीन है।
December,2017 को मैंने कोर्ट में Partition Suit लगाया था court के सम्मन के बाद भी मेरे दोनों भाई उपस्थित नही हुए और इसी बीच एक भाई ने एक प्लाट बेच दिया।
मेरे दोनों भाई न ही मुझे घर मे घुसने दे रहे है और न ही मुझे फसल का हिस्सा बाट रहे हैं।
और दोनों भाई मिलकर जमीन बेचने की कोशिस कर रहे हैं।
सर, इस समस्या का कोई समाधान बताये।
धन्यवाद।