आज मेरे पास एक बुज़ुर्ग दंपत्ति आये और बोले कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है और उसकी एक लड़की है जो अभी उनके (नाना नानी) के पास है |
उनकी लड़की ने अपने जीवनकाल में अपने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा का केस डाला हुआ था जो केस के दौरान ही लड़की चल बसी |
पति शराबी है जो उसके खिलाफ शराब बेचने के भी केस चल रहे है तथा लड़के के साथ बच्ची की जान को भी खतरा है और आबरू को भी |
क़ानूनी मार्गदर्शन करें ताकि मैं किसी का जीवन बचा सकूँ