मैं पंजाब का निवासी हूँ और मेरी पत्नी राजस्थान से है तथा शादी के बाद मेरे साथ पंजाब में ही रह रही है!
उसका पंजाब रेजिडेंस सर्टिफिकेट और पिता के नाम से OBC सर्टिफिकेट भी बना लिया है!
पंजाब और राजस्थान दोनों राज्यों में टीचर्स की भर्ती चल रही है! समस्या यह है कि: पंजाब वाले कहते हैं OBC का quota सिर्फ उन्ही महिलाओं को मिलेगा जिनके 'पिता' पंजाब के स्थाई निवासी हैं!
राजस्थान वाले कहते हैं कि quota उन्ही को मिलेगा जो प्रार्थी खुद राजस्थान के स्थाई निवासी हैं और राजस्थान में तहसीलदार रेजिडेंस सर्टिफिकेट बनाने को तैयार नहीं क्योंकि मेरी पत्नी का स्थाई निवास पंजाब है!
! मेरी पत्नी की और मेरी दोनों की जाती पंजाब और राजस्थान दोनों में OBC में लिस्टेड है! मतलब कि दोनों राज्यों में से कोई भी OBC quota देने को तैयार नहीं! क्या यह कानूनी हैं? क्या मेरी पत्नी को किसी भी स्टेट में quota का अधिकार नहीं!?