नमस्ते,
मेरे परिवार ने मुझे बिना बताये जमीन का बटवारा कर दिया, ४ बच्चो और माँ के बीच, और मुझे सबसे पीछे का हिस्सा दे दिया, जब मुझे पता चला वेबसाइट के द्वारा की परिवार ने जमीं का बटवारा कर दिया हैं तब मैंने SDM court और District and Sessions Court में बटवारा रद्द कर स्टे लगाने की अपील की.
अब SDM court ने बटवारा रद्द कर दिया हैं लेकिन District and Sessions Court में केस अभी भी हैं और चल ही रहा हैं.
१. क्या मुझे District and Sessions Court का केस बंद कर देना चाहिए ?
२. क्या मेरा परिवार District and Sessions Court में मेरे द्वारा लगाए गए केस में ही SDM court के आर्डर को बदलने के लिए अपील कर सकता हैं
३. या मेरे परिवार को SDM court के आर्डर को बदले की अपील नए केस में करना पड़ेगा।
४. क्या SDM court के आर्डर की अपील District and Sessions Court में होगी या उसके ऊपर वाले court में होगी ?