LCI Learning
Master the Basics of Legal Drafting in All Courts. Register Now!

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

बिना बताए फर्म से पाटनर को हटाने के बारे में जानकारी

Querist : Anonymous (Querist) 09 November 2020 This query is : Resolved 
डिअर सर मैं और मेरे भाई एक साथ जमीन खरीदे रजिस्ट्री की और उसी पर ईट भट्ठा संचालन हेतु ईट भट्टा बनवाया गया और फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसका टिन नंबर भी मिला और फर्म का नाम रखा गया उस घर में में मैं उनका पार्टनर था लेकिन उस वक्त मैं छोटा था मैं दूसरी जगह पढ़ रहा था यह बात सन 2000 की है 2003 तक पार्टनरशिप चलती रही लेकिन इन्होंने मुझे बिना बताए पता नहीं कब और कैसे मुझे पार्टनरशिप से हटा दिया फर्म से लेकिन मैं यह बात नहीं जान पाया आज 20 साल बाद जो मुझे इस बात का पता चला तो मैं उनके पास गया और अपने बिजनेस में पार्टनरशिप की मांग करने लगा तो उन्होंने मुझे डांट कर भगा दिया बोला आप का कोई हक नहीं है तो कहने का मकसद ही है सर क्या कानूनी रूप से मैं अभी भी उस फार्म का पार्टनरशिप बन सकता हूं क्या कानूनी रूप से मैं उस फर्म के लिए दावा कर सकता हूं कि फर्म ने पिछले 20 सालों में जितनी भी कमाई की और उसका वैसे जितनी भी प्रॉपर्टी खरीदी गई उस पर मेरा हक किसी तरीके से बन सकता है एक खास बात की आज भी जो वह ईट भट्ठा बना हुआ है वह हम दोनों की जमीन पर ही बना हुआ है हमारी खरीद ही जमीन पर ही बना हुआ है आपसे जानना चाहते हैं कि इस तरह की मदद के लिए कहां जाना पड़ेगा और कैसे मुझे मदद मिल पाएगी अगर अच्छी सलाह मिल पाएगी
Dr J C Vashista (Expert) 09 November 2020
Whether the land was purchased / registered in the name of partnership firm ?
What have you been doing for the last 20 years ?
Consult and engage a local prudent lawyer for appreciation of facts/ documents, professional guidance and necessary proceeding.
P. Venu (Expert) 09 November 2020
Yes, is the property registered on the name of the firm? Also, is the partnership a registered entity?
Rajendra K Goyal (Expert) 09 November 2020
You should take copies of partnership deed (all previous and present) from the office of Registrar of firms.

As a partner (present or past) should try to get copies of taxation returns filed during this period. Also try to get through RTI.
Get copy of trade license, pollution license, land registration deed etc. from concerned department.

After obtaining record, discuss with local lawyer.

If the department does not cooperate, may discuss with your lawyer to file suit to disclose state of affairs in the court.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :