divorce
Rajesh
(Querist) 19 March 2016
This query is : Resolved
सर मैं एक सरकारी कर्मचारी हु। मेरी शादी को 3 साल से अधिक हो गया है। शादी के पहले दिन से ही मेरी सास मेटे घरेलु मामलों में दखल देती है। इतना की शादी के बाद सुहागरात से पहले मेरी सास मुझे कहती है की मेरी बेटी को गर्भनिरोधक गोली ले लाके दो। मेने नही दी तो दुबारा जब अपनी बेटी को भेजा तो साथ बहुत साड़ी गोलियां साथ भेजी। शादी के तुरंत बाद मेरी बीवी को मेरे परिवार के खिलाफ भड़काकर मुझे मेरे माता पिता से अलग करने के लिए मुझ पर दबाव बनती है। हमेशा घर में लड़ाई करती है। नवम्बर में हमारे एक बेटा हुआ है उसी दिन मेरी सास मेरे घर आके जबरदस्ती मेरी पत्नी और मेरे बच्चे को अपने घर ले गयी और मेरी पत्नी का भी फोन बंद करवा दिया और घर का कोई सदस्य मेरा फोन नही उठाता है। मैं परेशांन होकर एक दिन मामला शांत करने के लिए अकेला उनके घर गया तो मेरे ससुराल के सभी सदस्यों ने मिलकर मेरे साथ बदतमीजी की तथा मेरी माँ और बहनो को गालियां बोली और मुझे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दीया। और बार बार और हमेशा धमकी देते है की मुझे और मेरे परिवार को दहेज़ और घरेलु हिंसा के केस में जेल में डलवा देगी। मेरी सास मेरी बीवी को तीसरी बार अपने घर लेके गयी। हर बार मैं समाज के बुजुर्ग लोगो को साथ लेजा के समझा के घर लता हु। अब मेरी सास कहती है की अब तो बच्चा हो गया है अब तो तुम्हारे परिवार को उंगलियो पे नाचाऊंगी। अब 4 महीने हो गए मेने अपने बच्चे की सूरत नही देखी। मेरी सास का एक ही मकसद है की मैं अपने माता पिता से रिश्ता तोड़ दू और उसकी बेटी को कोई का। कृपया कोई सुझाव बताये। अब अगर कोई भी क़ानूनी स्टेप लेता हु तो मेरी सास पक्का मारपीट और दहेज़ उत्पीड़न का केस मेरे और मेरे परिवार पे लगाएगी। मेरे घर में सभी सरकारी कर्मचारी है और उसे पता है की हमें अपनी नोकरी बचानी है। मेरी सास धमकी देती है की सबकी नोकरी तो जायेगी और जेल और होगी। मेरी पत्नी कभी भी मेरे माता पिता के पास नही रहती है । जब भी छुट्टियां होती है तो वो मेरे घर (मेरे माता पिता के पास) आने के बजाये लड़कर अपने घर चली जाती थी। मेरी सास और मेरी पत्नी इतनी गिरी हुई गालियां बोलती है कहती है की तेरी बहने तो तेरे साथ सोती है। मैं मानसिक रूप से बहुत हताश हो गया हु। पर अपने बच्चे से भी बहुत प्यार करता हु। और मेरी वजह से अपने परिवार को कोई दुःख नही देना चाहता हु। कृपया उचित मार्गदर्शन करे।
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 20 March 2016
अक्सर देखा गया है कि, लोग खुद ही पत्नी को पारिवारिक हिंसा का शिकार बनाकर मायके जाने के लिए मजबूर करते हैं और इस फोरम पर आकर उसके मायके वालों के बारे में बुरा भला लिखते हैं,
यदि आपके बातहै तथ्य सही हैं तो मैं यही कहना उचित होगा कि, कोई रेकार्डिंग हो तो आगे चलो वरना सपरिवार कैद और सस्पेंड हो जाओगे, भले ही आरोप झूठे हों
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 20 March 2016
आखिर क्या वजह है की पत्नी आप के साथ तो रहना पसंद कर रही है पर माता पिता के साथ नहीं, आप यदि यह सोच पाएं तो भग्यशाली होगे, परन्तु भारतीय पुरुष कभी मान ही नहीं सकता कि, पत्नी कभी हो सोच सकती है और उसके माता पिता कभी गलत हो सकते हैं, भले ही इस मानसिकता की कोई भी कीमत देनी पढ़ जाये |
यदि बर्बाद होने का जज्बा नहीं है तो कोशिश करो जानने कि कहाँ आपका परिवार गलत है,
Rajesh
(Querist) 20 March 2016
I can't read this font Sudhir sir
Rajesh
(Querist) 20 March 2016
Sir u can write in English also.
Rajesh
(Querist) 20 March 2016
सुधीर सर मैं आपकी बात से सहमत हूँ। पर मेरी पत्नी मेरे साथ भी शांति से नही रहती है। हमेशा लड़ाई करती है गली गलोच करती है यहाँ तक कई बार मारपीट तक कर लेती है। मेरे पास भी मेरी पत्नी एक दिन भी बिना लड़ाई झगडे के नही रही है। मैं लड़ाई बंद करने के लिए घर से कुछ देर बाहर चला जाता हु। हम मिडिल क्लास लोग घर में कामवाली नही रखते है पर उसने रखवा राखी है और आधी बार खाना होटल से लाना पड़ता है। मेरी पत्नी खाना भी नही बनाती। मैं जानता हु की मेरे पास कपि कोई सबूत नही है इसलिए 3 साल से सहन ही कर रहा हु। मेरी सास मेरी इसी मजबूरी का फायदा उठा रही है। आपके कहने पर आज फिर फोन किया तो मेरे ससुर ने कहा हम अभी नही भेजेंगे। उन्होंने बात लि पूरी किये बिना ही फोन काट दिया। एक उदाहरण देता जू हु एक दिन मर्स मेरा बच्चा रो रहा था तो मेने मेरी पत्नी को फीडिंग के लिए बोला तो पत्नी बोली के जा अपनी बहन के पास जा। मैं खुद डोमेस्टिक वॉयलेंस से वाकिफ हु। इसलिए ऐसा कभी नही करता। इस फोरम में आप लोगो से सुझाव लेने के लिए ही आया हु। धन्यवाद आपके कॉमेंट के लिए।
Rajendra K Goyal
(Expert) 20 March 2016
You can live separate from your parents to save your marriage and to keep away all other complications. After some time by living continuously together, she may understand the necessity of relation and we should hope for the best.
Moving legally would take 5-6 years with uncertain results, thus putting all family members in trouble.
Keep recording all negative conversation while living together.
Devajyoti Barman
(Expert) 20 March 2016
I am not so conversant with Hindi language.
Rajesh
(Querist) 20 March 2016
Thanks for valuable suggestions Rajendra goyal sir. But they are not sending back my wife and child.
Rajesh
(Querist) 20 March 2016
Can I file RCR in this case?
Adv. Yogen Kakade
(Expert) 21 March 2016
Mr. Rajesh, your query has been rightly answered and guided by the experts above. but to go for the action, you need a good local lawyer to proceed.