Physical, mental harassment by husband and in-law

Querist :
Anonymous
(Querist) 29 March 2018
This query is : Resolved
जान से मारने की धमकी, मारपीट, अत्याचार, दहेज की मांग, दुर्व्यवहार, गाली गलौज, चरित्र हनन जैसी घटनाओं का अंजाम मेरे पति, सास और उसके घरवाले के तरफ से दिया जा रहा है, मैं अपने जिंदगी से हार कर ये पत्र लिख रही हु, ताकि मैं मनुष्य होने के अधिकार को पा सकूँ, मैं भी चैन से सो सकूँ, दो वक्त की रोटी खा सकूँ, और एक नागरिक को अपने जीने की अधिकार को पा सकूँ। और वक्त से पहले आने वाले मौत और मेरी संभावित हत्या से बच सकूँ।
मेरी सास के द्वारा अच्छी जिंदगी का सपना दिखा कर, झूठ बोलकर, मेरे पति के द्वारा प्यार का झूठा नाटक कर के, मुझे xxx से दिल्ली लाया गया, मैं भी समाज के सारे बन्धनों को तोड़कर अपने परिवार से विद्रोह कर मैंने श्री xxx से शादी की, शादी का मकसद मुझे तब पता चला जब कुछ ही दिन बाद मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा, मार पिटाई आम बात हो गई है, दिन रात ताने देने के अलावा मुझे कितना निचे गिराया जा सकता है, धमकी देकर, दहेज़ की मांग कर, मैं फर्श पर सोती हु, क्यों की ससुराल वाले कहते हैं तुम्हारा बाप तुम्हे कुछ नहीं दिया है, इसलिए जब लाएगी तब सोएगी।
मेरे मुंह में कपड़ा ठूस दिया जाता है मारते समय
जब मेरा पति मुझे मारता है अपने घरवाले के उकसाने के बाद तो मेरे मुह में पहले कपड़ा ठुस देता है ताकि मैं आवाज नहीं निकाल सकूँ, पड़ोस के लोग ना जान पाए, और फिर कहता है की तुम कभी भी अपने मायके या पड़ोस में से किसी को ये सब बात नहीं बताओगी। मैं दर्द से कराह भी नहीं सकती। क्यों की मेरे मुह में कपड़ा ठूसा रहता है, कई बार में सांस लेने लायक भी नहीं रहती हु। हो सकता है कभी भी मेरी मौत हो सकती है ये लोग मेरा ह्त्या कर सकते है।
घर में मुझे बंद कर दिया जाता है
जब घर के सदस्य घर में नहीं होते है तब मुझे घर में अकेले बंद कर दिया जाता है ताकि मैं किसी से संपर्क नहीं बना पाऊं और अपनी अत्याचार किसी को नहीं बता पाऊं।
मेरे पास कोई फ़ोन नहीं है
मैं अपनी ये बात पहले ही अपने परिवार को बता देना चाहती थी, पर धमकी के चलते और मेरे पास फ़ोन नहीं रहने की वजह से मैं अपने परिवार वाले को बता नहीं सकी, मुझे बात कराया जाता है अपने परिवार वाले से, पर सबके सामने, और वो भी मेरे और मेरे घरवाले के बिच होने बाले बातचीत को मोबाइल में रिकॉर्ड करता है। वो हमेशा ब्लैकमेल करता है, और समाज के सबसे निचले स्तर की धमकी देके मुझे मेरा मुह बंद करने की कोशिश करता है।
मार कर फेंक देने की धमकी
मुझे मार कर फेंक देने की धमकी देता है और कहता है तुम्हे मार कर फेंक देंगे और कहेंगे की तुम किसी के साथ भाग गई है।
अभी मुझे अपने ... के यहाँ छोड़ आया है पैसा लाने के लिए
अभी मुझे अपनी xxx यहाँ छोड़ आया है जो की xxx में रहते हैं, पैसा लाने के लिए, और बोला है जब तक पैसा नहीं लाएगी तब तक तुम्हे नहीं लाऊंगा। मेरे भाई के इतना पैसा नहीं है की वो मेरे ससुराल वाले को पैसा दे सके, और कहता है काम बनेगा यानी की जब पैसा हो जायेगा तब कहना मैं आउंगा तुम्हे लेने के लिए। फ़ोन कर की बोला की मम्मी बोली है अभी रह जा जब तक तेरा पैसा का इंतजाम नहीं हो जाता है।
आजतक मैंने कभी ऐसा इंसान को नहीं देखी हु, न सुनी हु, जो समाज में इतने निचले स्तर का अत्याचार करता है। क्या औरत की जिंदगी अत्याचार सहने के लिए है? जीते जी मर गई हु, मैं कहाँ जाऊं? जिसपर विश्वास किया था वो मुझे सिर्फ अपने परिवार और अपने लिए मुझे मजबूर कर दिया है अपनी जिल्लत भरी जिंदगी जीने के लिए।
मैं सिर्फ चार घंटे सोती हु
बाकी का समय मुझे काम करने के लिए परिवार के जरूरतों को पूरा करने के लिए, कपड़ा धोने के लिए इस्तेमाल की जाती हु। मेरे पास दो महीने का एक बच्चा है उसका भी लालन पालन कर नहीं कर पा रही हु।
आप सभी से विनती है की मुझे इस जिंदगी से बाहर निकालने की कष्ट करें। मैं अब अपने अपने ज़िंदा रहने की अधिकार को मांग रही हु। मैं भी एक आम इंसान की तरह जिंदगी जीने की अधिकार को मांग रही हु, मुझे इन लोगों से बचाइए। और इन्साफ दिलाइए।
कुछ फोटो ग्राफ्स अभी मेरे पास है जिसपे मेरे गर्दन के आसपास पिटाई के निशान है,
मेरी मदद कीजिये. (Ghaziabad (UP) loni Area

Guest
(Expert) 29 March 2018
Since You are On Internet First send an Urgent Mail to the Police departments and Police Stations of your place in detail with your present correct address including the Help Lines

Guest
(Expert) 29 March 2018
You could also contact Loni Police Stations on - 84688 38653 and 94544 04554

Guest
(Expert) 29 March 2018
Ghaziabad Police Officers E mail !) Mr. Arvind K R Maurya - spragzb1@gmail.com

Guest
(Expert) 29 March 2018
2) Mr. Manish Singh --- co1 stgzb@gmail.com

Guest
(Expert) 29 March 2018
3) Mr. Mahish Kumar Mishra --modempcr gzb@gmail.com

Guest
(Expert) 29 March 2018
4) Mr.Prakash Kumar--spcrimegzb1 @gmail.com

Guest
(Expert) 29 March 2018
Better Contact them Immediately and protect your selves

Querist :
Anonymous
(Querist) 29 March 2018
Thanks Mr. Narasimha.
मैं आगे के बारे में भी सोच कर घबराती हु, कोई दिल्ली या गाजिआबाद एरिया से हों तो प्लीज सलाह दें, मैं अभारी रहूंगी

Guest
(Expert) 29 March 2018
You could contact the Police Officers whose contact numbers are mentioned above.They would certainly help you with the help of Women Police .

Guest
(Expert) 29 March 2018
Just Type " Delhi women's Help line " in Google and you would get many contact numbers and you could call any of them
Ms.Usha Kapoor
(Expert) 30 March 2018
I agree with Raj Kumar alias Narsimha.
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 March 2018
जब आपको बता दिया गया है मि आप पुलिस अधिकारीयों को कैसे मेल कर सकती हैं और आप अब भविष्य की चिंता कह रही हैं.
आप जैसे महिलाओं को सलाह देना बेकार होता है. भारत में आज भी कई महिलाये हैं जिनको खुद पर होने वाला अत्याचार अच्छा लगता है और उसे वह पूंजी मानकर खोना नहीं चाहतीं
इसी फोरम पर आप कई पुरुषनों के रोने की दास्तान सुन सकती हैं जो पत्नी की शिकायल के कारण कहीं के नहीं रहे
यदि पुलिस के पास नहीं जाना है तो किसे से भी मिलने का कोई लाभ नहीं उल्टा नुकसान होगा. पुलिस को संपर्क करो अन्यथा शांति से डंडे खाओ

Guest
(Expert) 30 March 2018
Madam I had already provided you the Email IDs and Phone Numbers of Police Officers Atleast Now approach them as advised by Expert Mr.Sudhir Kumar