LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

HUKAMCHAND ERODHA (ADMINISTRATOR)     28 June 2021

कर्मचारी से रुपये कैसे वसूले

म.प्र. के ऐक निगम कर्मचारी का केस , यै कर्मचारी थर्ड पार्टी से लिया गया था, 14 साल से.ही निगम का कर्मचारी नही है ।
1. दिनांक 24.11.20 को पार्टी A ने अपनी बुकिंग के Rs.20000 कर्मचारी को नगद भुगतान किये । उसने यह रकम अपनी जेब मे रख लिये और युनिट की किताबों मे उधारी लेना बताई ।
2 दिनांक 6.12.20 को पार्टी B नेंं भी अपनी बुकिंग के Rs.20500 कर्मचारी. को नगद भुगतान किये । उसने ये रकम भी अपनी जेब मे रख लिये और निगम की किताबों मे उधारी लेना बताई ।
3. दिनांक 30.3.21 को पार्टी C ने की बुकिंग के रू.40000 कार्ड स्वाईप कर निगम को पेमेंट की ।
4. कर्मचारी ने 30.3.21 को 4 महिने बाद पार्टी C द्वारा कार्ड से दिये गये Rs.40000 पार्टी A & B की उधारी निपटान RS.20000+RS.20500=RS.40500 अपने निजी कार्ड से रू.500 के अंतर भुगतान कर समायोजित कर दिये ।
निगम के रिकार्ड मुताबिक बाकी रकम Rs.40000 के लिये पार्टी C से बात करने पर मालूम हुआ कि वह कार्ड से उसी दिन भुगतान कर चुका है ।
निगम के रिकार्ड Rs.40000 की लेनदारी शेष है ।
प्रश्न : -
1. रकम की वसूली कैसे हो ?
2. किन धाराओं.में केस दाखिल हो ?
3. पुलिस को सूचना का प्रारूप कैसा हो ?



Learning

 0 Replies


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register