Sorry for making a Hindi Post which my Non Hindi speaking friends can't understand. I will be posting translation of its gist in the evening sometime.
For now, it is a news clip about Naseema from Bihar, who is daughter of a s*x worker and does not feel a bit ashamed of being so. She is an activist who fights for the rights of s*x workers. She has been brought up in the Redlight area by her mother.
Naseema is the recipient of the Real Heroes' Award which she received in a five star hotel amidst the hall packed with VIPs.
Her dream is to bring the children of the s*x workers in the mainstream of society and ensure that their rights are respected.
Naseema recently got married with Hansraj, himself an activist . She gets full support from her activist in laws.
She asks the world: So what if I am a daughter of Sex worker....
ये पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है। रेड लाइट इलाके में काम करने वाली उन तमाम लड़कियां के नाम एक तोहफा है, जो दिन रात एक कर हमारे संग कुछ करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। ये कहना है नसीमा का। बुधवार देर रात मुंबई के पांच सितारा होटल में देश के टॉप मोस्ट पर्सन्स के बीच नसीमा को द रियल हीरोज अवार्ड से नवाजा गया। चमचमाती रोशनी के बीच अचानक माइक पर नाम गूंजा नसीमा। बिहार की बेटी नसीमा, और वह ऐतिहासिक पल भी आ गया, जब खेल जगत के महानायक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने हाथों से नसीमा को 'द रियल हीरोज अवार्ड' प्रदान किया। यह अवार्ड उन्हें एक टीवी चैनल की ओर से दिया गया। मुजफ्फरपुर की रेड लाइट एरिया में जन्म लेने वाली नसीमा देखते ही देखते अपने परफार्मेस की बदौलत आज नेशनल लेवल पर छा गई।
युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरक
बुलंद हौसले की प्रतीक नसीमा आज तमाम महिलाओं ही नहीं, बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरक बन गई है। अपनी सक्सेस स्टोरी खुद लिखने के लिए नसीमा को सोसाइटी के ठेकेदारों से जूझना पड़ा। कई बंदिशें तोड़नी पड़ी। आज भी सेक्स वर्कर्स को हक दिलाने के लिए नसीमा को कदम-कदम पर संघर्ष करना पड़ रहा है। उसका ड्रीम है कि सेक्स वर्कर्स के बच्चे सोसाइटी के मेन स्ट्रीम से जुडें, उन्हें अधिकार मिले।
कौन है नसीमा
नसीमा की कहानी रेड लाइट एरिया से जुड़ी है।. वह एक सेक्स वर्कर की बेटी है। घर मुजफ्फरपुर चतुर्भुज स्थान स्थित रेड लाइट एरिया में है। यहां दिन के उजाले में लोग तो जाने से परहेज करते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में उन्हें कोई गुरेज नहीं। नसीमा समेत पांच बच्चों को छोड़ उसकी मां मदीना ने दूसरी शादी रचा ली। घुंघरुओं की आवाज के बीच उनका बचपन गुजरा। सबके सब सेक्स वर्कर थीं। नसीमा को सेक्स वर्कर की बेटी कहलाने पर ऐतराज नहीं है। जनवरी में उसने एक्टिस्टि हंसराज से शादी की। She is getting full support from her activists parents in law.