आदरणीय सर,
मेरा मेरी सौतेली मां और सौतेली बहन से पुस्तैनी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। और इस विवाद के चलते मै अपनी पत्नी के नाम से एक प्लाट लेना चाह रहा हूं लेकिन मेरी माँ और बहन कहीं उस प्लाट पे अपनी हिस्सेदारी के लिए उसमे मुकदमा न दायर कर दे और फिर वो प्लाट भी विवादित हो जाये और मेरी पत्नी को उसमे उन्हें हिस्सा देना पड़ जाए। सर मुझे सही सुझाव देवें की मै किस प्रकार उस प्लाट को अपनी पत्नी के नाम से खरीदूं की उसमे कोई भी अपना हिस्सा न मांग सके और और वो प्रॉपर्टी विवादरहित रहे ।
प्रेषक
संतोष सिंह