मेर्री माँ के दुर्व्यवयहर के चलते मैंने और मेरे भाई को घर आज से 20 साल पहले छोड़ना पड़ा गया और उसी के चलते मेरे पिता जी ने मेरी माँ की यातनाओ के चलते उन्हें तलाक देने का निर्णय किया है, और केस चल रहा है , मेरा प्रश्न है क्या मेरी माँ हमसे भी maintenance लेने केलिए स्वत्रंत है जबकि न हम अपने घर मे 20 साल से रहे रहे उनकी यातना के चलते हुए न मेरे पिता जी। मेरी माँ और उनका परिवार हम पर मेंटेनेंस अमाउंट देने के हम भाइयों पर भी दबाव बना रही है। मेरा प्रश्न है अगर मेरे पिता जी को मेरी माँ से तलाक मिल जाता है अभी वह कोर्ट द्वारा तय मैंटेनस दे रहे है और वह मेरी पिता जी की प्रॉपर्टी में रह रही है तो भी हमें उन्हें मैंटेनस देना होगा। में आलरेडी सेटल नहीं हु ३७ साल की आयु में। मेरा विवाह भी नहीं हो पाया है।
अब मेरा प्रश्न है क्या हम इन हालत में माताजी को कोर्ट में चैलेंज कर सकते है जबकि उन्होंने ने कभी माँ होने की जिमेदारी नहीं निभाई है और एहि ग्राउंड मेरे पापा का तलाक के लिए भी रहा है