Here is a story of actor Raj Kiran on whom the famous song 'Tum itna jo muskura rahi ho' in film ARTH was filmed along with Sabana Ajmi.
The actor was abandoned by wife and kid went into depression and became mentally ill. Is there any justice left ? Should not he get maintenance from wife who must have grabbed all his income when he was successful?
Below is the link
एक दशक से गायब बॉलिवुड ऐक्टर पागलखाने में मिला
https://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/8658393.cms
हो सकता है कि नई पीढ़ी के कई लोग बॉलिवुड ऐक्टर राज किरण को जानते भी न हों, लेकिन फिल्म 'अर्थ' में शबाना आजमी और उनपर फिल्माया गया गाना-'तुम इतना जो मुस्करा रहे हो...' गुनगुनाया जरूर होगा। 70 और 80 के दशक में काफी मशहूर रहे राज किरण का एक दशक से कोई अता-पता नहीं था। अब उनके दोस्त ऋषि कपूर ने उनका पता लगाने में सफलता हासिल की है। राज किरण ने ऋषि कपूर की सुपर हिट फिल्म 'कर्ज' में उनके पूर्व जन्म के किरदार को निभाया था।
फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की अफवाह थी कि राज किरण की मौत हो चुकी है। लेकिन राज किरण के दोस्त ऋषि कपूर और दीप्ति नवल इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे। दीप्ति नवल ने पिछले दिनों फेसबुक पर भी अपने दोस्त राज किरण को खोजने के लिए एक स्टेटस पोस्ट किया था। राज किरण को खोजने में सफलता पाई ऋषि कपूर ने।
एक फिल्म की शूटिंग के लिए अमेरिका गए चिंटू जी को राज किरण के भाई गोविंद मेहतानी मिल गए। उन्होंने ऋषि कपूर को बताया कि राज किरण की दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से वह दो दशक से अटलांटा के मेंटल हॉस्पिटल में रह रहे हैं। वहां पर वह अपना खर्चा खुद उठाते हैं।
ऋषि कपूर ने कहा कि यह बहुत हृदय विदारक है कि एक जमाने में इतने सफल रहे हीरो को अपने इलाज के खर्चे के लिए वहीं इंस्ट्टियूट में काम भी करना पड़ता है। हालांकि, ऋषि को यह खबर सुनकर बहुत राहत मिली है कि उनका दोस्त अभी जिंदा है।
इधर राज किरण के जीवित होने की खबरों के बीच फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें इंडिया वापस लाने की डिमांड तेज हो गई है। डायरेक्टर सुभाष घई, महेश भट्ट ने कहा कि अगर राज किरण को वापस लाने की कोशिश की जाती है तो वह इस कोशिश का हिस्सा बनने में खुशी महसूस करेंगे।
बताया जाता है कि पत्नी और बेटा राज को छोड़कर चले गए और वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए। पारिवारिक जीवन में आए दूसरे संकटों की वजह से भी राज डिप्रेशन में चले गए। परिवार के लोगों ने भी राज की देखभाल नहीं की, शायद इसकी वजह उनका महंगा इलाज था।
दो दशक तक बॉलिवुड में काफी सफल हीरो के रूप में पहचान बनाने वाले राज किरण ने कागज की नाव, घर हो तो ऐसा, घर एक मंदिर, कर्ज, वारिस, कारण और अर्थ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।