एक ही शिकायत को चार विभाग को भेजने पर चार जगह पर पड़ताल बाबत
Querist :
Anonymous
(Querist) 14 July 2020
This query is : Resolved
मै एक आर टी आई एक्टिविस्ट हु . मेरे द्वारा जनहित के कार्य की खबरे देश के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल जी न्यूज़ पर भी आ चुकी है . मै कई सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का पर्दाफास भी क्र चुका हु लेकिन इस सभ करने के कारण मेरे कई दुश्मन भी बन चुके है . अब वो मेरी शिकायत चार अलग अलग विभागो में क्र चुके है की मै आर टी आई द्वारा उन्हें तंग व परेशान कर रहा हु ,जिसका कोई सबूत उन्होंने पेश नही किया है सिर्फ मेरे द्वारा लगाई गई आर टी आई की कॉपी सिर्फ उन्होंने शिकायत के साथ अटैच की है . मेरी इन्क्वायरी चारो विभागों ने शुरू कर दी है . जिसमे एक मेरा खुद का सरकारी विभाग है क्योकि मै एक अध्यापक हु . एक पुलिस की तरफ से है . एक जिला कलेक्टर का दफ्तर है व एक तहसील दफ्तर है . तो क्या एक ही शिकायत की पड़ताल चार विभागों द्वारा की जा सकती है ? क्या इसके लिए मै अदालत में कोई रेमेडी ले सकता हु ? क्या मै अपनी शिकायतों को क्लब करवा सकता हु ? इस बाबत यदि की अदालत की रूलिंग है तो क्रप्या जरुर बताए , आपके मार्गदर्शन की जरूरत है क्योकि मुझे आपकी साईट से कई बार सहायता मिली है
Trouble Logging in? Try following the given steps -
1. Visit your inbox to find a confirmation mail from LAWyersClubIndia.
2. Click on the confirmation link and confirm your signup