Kiryanama
gajendra soni
(Querist) 09 April 2017
This query is : Resolved
HUF में मकान मालिक या HUF कर्ता के निधन हो जाने पर बिना घर नामान्तरण के हस्ताक्षर कर्ता बदल कर किरायानामा सम्पादित किया जा सकता है की नहीं ! या कोई विधि है कि नामांतरण होने तक नया एग्रीमेंट वैध रहे HUF family ke शपथ पत्र आपसी सहमति पत्र के द्वारा. जवाब हिंदी या इंग्लिश में दिया जा सकता है
Raj Kumar Makkad
(Expert) 14 April 2017
चूँकि मैंने आपका पहले वाला प्रश्न पढ़ा नहीं तो इसका उत्तर देना उचित समझता हूँ.
संपत्ति को किराए पर देने के लिए इसका स्वामित्व होना जरूरी नहीं है. एक लैंडलॉर्ड ऐसा कर सकता है. आपके मामले में नामान्त्र्ण से पूर्व सहमती से किसी एक व्यक्ति को किरायानाम देने के लिए अधिकृत कर दिया गया है जो की पूरी तरह से उचित और कानूनी है.
Rajendra K Goyal
(Expert) 14 April 2017
Repeated query:
http://www.lawyersclubindia.com/experts/Huf-kirqayanama-637671.asp