हमारी शादी को 6 साल हो चुके हे। मेरे पति का कई ओरतो से संबंद होने की मुझे आशंका थी जिसेके चलते हम दोनों में काफी बार झगड़े होते आये और में मानसीक रूप से परेशां होकर मायके चली आतिथि।और फिर वो लेने आते और में फिर से चली जाती यही सोच के के एक दिन ये इंसान सुधर जायेगा।
पर मुझे यकीं हो गया के उस शख्स के साथ में नहीं रहे सकती तो मे आखिर कोर्ट से interim mentenance के लिए केस करदी।
जिसमे उन्हें हर माह 3000 ₹ मुझे और मेरी बेटी को 1500+1500 देनेका आर्डर हुआ।
पर 3000 काफी कम रकम हे जबके उनकी पगार 30000₹ हे।
फिर मेरे वकिलने हमें घरगुती हिंसा का केस लगाने कहा जिसमे उनसे 10000₹ माह का डिमांड किया हे। और 2 साल से केस चल रहाहे।
कुछ दिनों पाहिले हमने उनको MCD डाइवोर्स का नोटिस भी आपने वकील से भेजा हे पर उसका कोई जवाब नहीं आया। जिसमे बच्ची के भविष्य के लिए 2000000₹
इकट्ठा देंने की मांग की हे।
आब हाल ही में मुझे पता चला हे की मेरे पति ने दूसरी शादी की हे और उस शादिका कोई साबुत नहीं हे न कोई फोटो न कोई रजिस्टर डॉक्यूमेंट और जो लड़की हे उसकी ये पहेली शादी हे। जब ये बात पूछने के लिए मेने उनसे फ़ोन पे बात की तो उन्होंने कहा " की शादी तो नहीं की हे पर हा किसी लड़की के साथ में Live in relationship में अपनी फॅमिली के साथ ही रेहेराहाहू जिसकी उनोने afividivite करलिये हे"
और ये सब मेने रिकॉर्ड कर लिए हे।
में एक छोटी कंपनी में जॉब करती हु जहा 7000₹ मासीक पगार हे।
मुझे सलाह चाहिए की में आगे क्या करू ?
में आब उनके साथ नहीं रहेना चाहती।
धन्यवाद।