यदि कोई रिट हाई कोर्ट मे सुनवाई के लिए लंबित है तो क्या उस स्थिति में क्या निचली अदालत मुझे अपने उस विवादित ऑर्डर, जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी है, का पालन करने के लिए बाध्य कर सकती है| यदि करती है तो ऐसे में मेरे लिए कोई क़ानूनी विकल्प है जिससे की में निचली अदालत के फ़ैसले को रोक सकूँ|