उतरप्रदेश का मूल निवासी हूँ। हम दो भाई हैं, छोटे भाई ने अपनी १/२ कृषि भूमि पर प्लाट काट काट कर बेच दिए हैं। जब कि हम अपनी भूमि पर कृषि कर रहे हैं, भूमि का खाता भी एक ही है। एक पारवारिक बँटवारा विलेख नोटरी करा लिया गया है। भाई ने अपनी १/२ कृषि भूमि का भूउपयोग आवासीय में परिवर्तित करा लिया है। कुछ भूमि भाई ने अपने पास भी रखी हुई है। क्या आगे हमें हमारी १/२ भूमि पर भाई से किसी प्रकार की भूमि अधिकार सम्बन्धी समस्या तो नहीं होगी कृपया मार्गदर्शन करें।