Sunil 13 August 2018
Vikas Tiwari (Advocate) 14 August 2018
अगर आपने पैसा लिया है तो आपको देना ही पड़ेगा, नही तो ये एजेंट आपको और आपके परिवार और अन्य रिश्तेदारों को फोन करके परेशान करते रगेंगे|
आपके पास यह उपाय हैं:
बैंक से बात करके अपनी कुल देय राशि एकसाथ न देकर कुछ किश्तों में देने के लिए कहिये |
अगर सम्भव नही होता है तो उन एजेंट से बात करके सेटलमेंट करने की कोशिस कीजिये, सामान्यत ऐसा हो जाता है इस प्रक्रिया में आपको पूरी देय राशि न देकर कुछ पैसा (लगभग आधा) पैसा देना पड़ता है| और कोशिश कीजिये की आप ये पैसा चूका दें एकसाथ नही तो किश्तों में|
Sunil 14 August 2018