LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

मेरी पत्नीं शादी के बाद १ साल से मायके में रह रही है !

(Querist) 12 November 2014 This query is : Resolved 
मेरी शादी 07 मार्च -14 को हुई थी | लेकिन मेरी पत्नी ने मुझसे सम्बन्ध बनाने से इंकार कर दिया और कहा कि अगर मैंने उसके पास आने की कोशिस की तो वो मर जायेगी और मुझसे बहस करने लगी मेरे मुह पे पैसा फेक दिया | अगले दिन मेरे ससुर जी बिना विदाई के मेरी पत्नी को ले के चले गए और कहा की वो मेरी पत्नी को समझा के वापस भेज देंगे | लेकिन कुछ दिन के बाद वो आ के धमकी दे के चले गए की अगर पति और पत्नी अकेले रहना चाहते है अगर एसा नहीं हुआ तो सारे घर वालो को अन्दर करवा देंगे | अब उन्होंने 15,000/- मासिक गुजरा भत्ता माँगा है और ये भी कहा है की हम लोगो ने मेरी पत्नी को मारा पिटा है जबकि वो मेरे घर में रही ही नहीं |
हमने फैमली कोर्ट में एप्लीकेशन दे रखा है लेकिन 9 माह हो गए न तो मेरे ससुराल वालो ने जवाब दिया और न ही कोर्ट में हाज़िर हुए |
अब मेरे लिए क्या उचित है |
मैंने केस अपने जिले में दाखिल कर रखा है और मेरे ससुर ने अपने जिले में |
मेरे पास फ़ोन की रिकॉर्डिंग है जिससे ये साबित होता है की घरेलू हिंसा नहीं हुई है और मासिक गुजरा भत्ता के केस में दिए गए पॉइंट सरासर गलत है | क्या मै मानहानि का केस कर सकता हू यदि हां तो कितना |
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 13 November 2014
आप मानहानि का केस कर सकते हैं य नहीं इस पर विचार किया जा सकता है जबकि आप पूरी तरह से बिना शर्त व समझौते के दोषमुक्त तो जाएँ|

आप मानहानि में उतनी राशि मांग सकते हैं जितनी की कोर्टफीस भरने की हैसियत हो|
Prashant K Gupta (Querist) 13 November 2014
लकिन पिछले ४ सुनवाई में न तो कोई आया और न ही कोई डेट ली गई है | मई कब तक उनका इंतजार करूँगा मुझे ८ माह हो गए केस फाइल किये अब मेरे ससुर ने घरेलू हिंसा और गुजरा भत्ता का केस किया है | क्या मै उनके केस के बिनाह पर तलाक ले सकता हु की वो परे साथ रहना नहीं चाहती है और उसने गुजरा भत्ता की मांग की है |
Rajendra K Goyal (Expert) 13 November 2014
Court cases take time. It may be 3-5 years or more.
advocate Avdhesh chaudhary (Expert) 15 November 2014
what case you filed if you have filed under section 9 then request for expate. after this decree it will be ground for divorce. for brief you may call on 09891507137
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 15 November 2014
पत्नी ने गुजारा मांगा तो न्यायालजी मुझे तालाक दिलवादो

Good Joke
Prashant K Gupta (Querist) 15 November 2014
मैंने अप्रैल -14 में केस अपने गृह जनपद जहा हम (मै और मेरी पत्नी)शादी के बाद रहे थे |
परन्तु मेरी पत्नी ने अक्टूबर -14 में केस अपने गृह जनपद (जहां मेरी ससुराल है) दायर किया है |
क्या ये उचित है यदि उसके साथ हिंसा मेरे शहर में हुई है तो उसे भी मेरे जनपद में केस दायर करना चहिये या नहीं उसने पुलिस कम्प्लेन क्यो नहीं किया |
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 16 November 2014
पत्नी का कदम विधी सम्मत है
T. Kalaiselvan, Advocate (Expert) 16 November 2014
You cannot file defamation case as of now without proving her to be wrong and has foisted a false case against you. You have to wait for the cases to be disposed then find grounds for defamation, if available.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :