About case property
umesh pujari
(Querist) 06 November 2015
This query is : Resolved
महोदय नमस्कार,
मेरा मामला यह है कि मुझ पर धारा 506,५०४ पर ६ अगस्त २०१५ से केस दर्ज है, फ़िलहाल जमानत पर रिहा हूँ,महोदय पुलिस द्वारा मेरा मोबाइल केस प्रॉपर्टी के तहत सील किया गया है. चूँकि chargesheet का समय अब निकल चुका है अब तक वो कोर्ट में पेश नहीं हुआ है.मुझे मेरा फोन किस तरह मिल पायेगा कृपया मार्गदर्शन करें.
Kumar Doab
(Expert) 07 November 2015
Discuss with your lawyer.
umesh pujari
(Querist) 07 November 2015
प्रकरण निरस्त भी नहीं हुआ है!
क्या कोर्ट के माध्यम से कोई करवाई हो सकती है जिससे मेरा फ़ोन मुझे मिल जाय !
चूँकि फोन को बिना चले ३ महीने से अधिक हो गया है ऐसे में उसके खराब होने का खतरा है !
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 15 November 2015
कोर्ट में आवेदन देकर माल सुपरदारी पर ले सकते हो| हर तारिख पर लेकर आना होगा, बेच नहीं सकते, गुम भी नहीं कर सकते, चोरी भी हो गया तो मुसीबत में पड़ोगे |
umesh pujari
(Querist) 15 November 2015
महोदय मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद !
एक बार पहले मैं आवेदन दे चुका हूँ मगर थाने से जांच अधिकारी ने ये लिख कर वापस करवा दिया कि अभियुक्त मोबाइल खुर्द बुर्द कर सकता है इस कारण हमें आपत्ति है.