LCI Learning
Master the Art of Contract Drafting & Corporate Legal Work with Adv Navodit Mehra. Register Now!

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

At stage of final order than o1r10cpc application proceed

(Querist) 17 June 2012 This query is : Resolved 
उत्‍तराधिकार प्रमाण पञ के प्रार्थना पञ में यदि माननीय न्‍यायालय अन्तिम बहस सुनकर अन्तिम आदेश में पञावली लगा देता है तथा इस बीच मुन्‍सिरिम जिला न्‍यायालय को एक व्‍यक्ति यह कहकर कि किरायेदार है तथा झूंठा प्रार्थना पञ पेश किया है का आधार लेकर अपना आदेश 1 नियम 10 सी पी सी के तहत पक्षकार बनाये जाने का आवेदन पेश करता है माननीय न्‍यायालय ने बजाय अन्तिम आदेश सुनाने के उक्‍त आवेदन पञ आदेश 1 नियम 10 का जवाब दिये जाने की न्‍यायिक प्रक्रिया में प्रकरण को ले लिया है
इस स्थिति में कृपया निम्‍न दो बिन्‍दूओं पर मार्गदर्शन नियम साईटेशन इत्‍यादि से अवगत कराने की अनुकंपा फरमाये

1- क्‍या माननीय जिला न्‍यायालय द्वारा अन्तिम आदेश के नियत समय पर आदेश 1 नियम 10 सी पी सी का प्रार्थना पञ स्‍वीकार करना कानूनी परिपेक्ष्‍य में सही है जबकि माननीय न्‍यायालय ने अन्तिम आदेश में पञावली को लाने से पहले अखबार में साया इत्‍यादि की समस्‍त न्‍यायिक प्रक्रिया पूर्ण कर ली थी

2- यदि उक्‍त प्रकरण में वसीयत मौजूद है तो उस स्थिति में उक्‍त आवेदन पञ आदेश 1 नियम 10 सी पी सी का खारिज कराये जावे हेतु किन किन नियमों तथा कानूनी बिन्‍दूओं पर माननीय न्‍यायालय को हवाला देकर उक्‍त आवेदन पञ आदेश 1 नियम 10 जाप्‍ता दीवानी का खारिज करवाया जा सकता है के संबंध में यथा सभंव अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का कष्‍ट करें

आपका आभारी रहूंगा

Adv Archana Deshmukh (Expert) 17 June 2012
1. Yes, thought the matter is fixed for judgment, if a person has filed u/O.1 R.10 the court will have to decide the application first, even if it is filed at a belated stage, so the order of the judge to call reply of the other parties is correct.

2. You can reply by explaining how the addition of that party is unnecessary for deciding the issue and has no locus standi in the present matter.
Shonee Kapoor (Expert) 17 June 2012
Nothing left to be added.

Regards,

Shonee Kapoor
harassed.by.498a@gmail.com


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :