सही प्रक्रिया और धारा कि cd को साक्ष्य माना जाये
JASWANT VIJAY AGNIHOTRI
(Querist) 28 February 2016
This query is : Resolved
मैंने divorce का मुकदमा 2012 में किया था और जिस पर पत्नी को HMA 24 और 26 में 5000/- रुपए गुजारा भत्ता भी आदेश हुआ हैं । मैंने साक्ष्यों के संदर्भ में CD न्यायालय में एक साल पहले जमा की थी । अभी यह वाद evidence स्टेज पर हैं । मेरे ब्यान भी अब होंगे और वकील के अनुसार CD को साक्ष्य के रूप में पेश करने के लिये अलग से प्रार्थना पत्र लगता हैं । कोई कहता हैं कि CD बेकार हैं जज नहीं देखेगा । CD में पत्नी के अपने प्रेमी से बात करने और मुझे दी गयी धमकियों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण डाटा हैं ।
कृपया सही मार्गदर्शन करें कि सही प्रक्रिया क्या हैं और प्रार्थना पत्र किस धारा में बनाया जाए कि CD को साक्ष्य माना जाये और फिर प्रक्रिया क्या होगी , न्यायालय इस प्रकार के साक्ष्यों के संदर्भ में क्या प्रक्रिया अपनाता हैं । कृपया प्रावधान और न्यायायिक दृष्टांत भी उल्लेखित करें ।
adv.bharat @ PUNE
(Expert) 13 November 2016
Yes your advocate has correctly advice you.
You need to act accordingly.