विषय : प्रतिनियुक्ति हटाने के आदेश के विरुद्ध न्यायालय से स्थगनादेश प्राप्त करने हेतु l
KANTA CHATURVEDI
(Querist) 15 August 2014
This query is : Resolved
महोदय, सादर नमस्कार
1. मेरा नाम कांता चतुर्वेदी W/O डॉ. पंकज तिवारी निवासी रिद्धि-सिद्धि नगर, चित्तौडगढ़ है l
2. मेरा पदस्थापन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रेणवास, तहसील-कोटडी, जिला भीलवाड़ा में प्रबोधक अध्यापिका के पद पर वर्ष २००८ में हुआ लेकिन कोई स्थानांतरण निति नहीं बनने के कारण अभी तक मेरा स्थानांतरण मेरे गृह जिले चित्तौडगढ़ में नहीं हुआ है
3. मुझे जिला शिक्षा अधिकारी ,भीलवाड़ा ने अग्रिम आदेश तक मेरे पति जे.के. सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेडा जिला-चित्तौडगढ़ में सेवारत है l
4. मेरे परिवार में हम दोनों के अलावा एक पाँच वर्ष का बेटा व् वृद्ध सास ससुर है l मेरे सास ससुर मेरे पति के साथ चित्तौडगढ़ में रहते है व मेरा बेटा मेरे साथ रहता है l
5. पिछले दो वर्षो से मेरे बेटे की तबियत ख़राब रहने लगी है, वो बार बार बीमार हो जाता है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है l मेरा पदस्थापन इंटीरियर में होने के कारण मुझे उसे अस्पताल ले जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योकि में अकेली अपने परिवार से अलग रह रही हूँ l
6. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मेने वर्ष २०१२ में जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा को अपनी प्रतिनियुक्ति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कविनगर (हमीरगढ़) जिला भीलवाड़ा करने के लिए आवेदन किया जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने मेरी प्रतिनियुक्ति उक्त विद्यालय में अग्रिम आदेश तक शिक्षण व्यवस्तार्थ कर दी लेकिन वापस अगस्त २०१४ में पुनः मुझे मेरे मूल पद्स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रेणवास, तहसील-कोटडी, जिला भीलवाड़ा ज्वाइन करने के आदेश दिए गए जिसके कारण मेरे सामने फिर वही पुरानी समस्याएं आ खड़ी हुई है
7. मेरे मूल पद्स्थान पर भी में शिक्षण का कार्य ही करती थी और प्रतिनियुक्ति पर भी में शिक्षण का कार्य ही कर रही थी
8. इस प्रतिनियुक्ति से मेरे मूल पदस्थापन वाले विध्यालय को भी कोई आपत्ति नहीं थी और प्रतिनियुक्ति वाली जगह भी टीचर का पद रिक्त है
तो में आपसे यह जानना चाहती हूँ की क्या न्यायालय से में कोई मदद ले सकती हूँ ताकि मेरी प्रतिनियुक्ति आगे भी चलती रहे क्योकि जहा पर मेरी प्रतिनियुक्ति है वहा पर टीचर का पद रिक्त है और मेरे मूल पदस्थापन वाले विध्यालय को भी कोई आपत्ति नहीं है
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 16 August 2014
repeated
http://www.lawyersclubindia.com/forum/Stay-against-cancellation-order-of-my-deputation-107410.asp#.U-6g-6OO5G0
Rajendra K Goyal
(Expert) 16 August 2014
There seems no benefit in going to court.