Family settlement
subhash
(Querist) 29 October 2015
This query is : Resolved
मेरे दादा रामबिलास के दो पुत्र राजकुमार व मोहन और तीन पुत्रियां थी.मेरे पिता जी राजकुमार है । राजकुमार को मेरे दादा रामबिलास ने अपने भाई मामराज को गोद दे दिया था। गोदनामा registered है. राजकुमार को मामराज से कोई भी प्रॉपर्टी नहीं आई थी. राजकुमार जन्म से आज तक अपने नेचुरल माता पिता के साथ रह रहा है.राजकुमार के हर revenue रिकॉर्ड मैं father name Rambilas ही आता है जैसे की Rajkumar S/o Rambilas .रामबिलास ने वसीयत की हुई थी,जो उनके मरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी उनकी पत्नी सोना देवी के पास आ गई थी. सोना देवी को जो प्रोपर्टी रामबिलास से वसीयत से आई थी उस प्रॉपर्टी को सोना देवी ने कोर्ट मैं जाकर जज के सामने बयान दे कर family settlement की डिक्री करवा दी और प्रॉपर्टी को बराबर पांच हिस्सों मैं बांट कर राजकुमार और मोहन और अपनी तीन पुत्रियों को दे दी . उस family settlement में सोना देवी के सभी वारिसों ने भी बयान किये थे और सभी सहमत थे .इस तरह से नेचुरल mother से राजकुमार को प्रॉपर्टी आ गई.डिक्री possession की है. क्या family settlement से नेचुरल mother अपने गोद दिए हुए पुत्र को अपनी प्रॉपर्टी मैं से हिस्सा दे सकती है? क्या मोहन या मोहन के बेटे इस family settlement की डिक्री को भविष्य मैं तुड़वा सकते है ? क्या ये डिक्री पूरी मान्य है?
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
मेरे दादा रामबिलास के दो पुत्र राजकुमार व मोहन और तीन पुत्रियां थी.मेरे पिता जी राजकुमार है । राजकुमार को मेरे दादा रामबिलास ने अपने भाई मामराज को गोद दे दिया था। गोदनामा registered है.
[दत्तक की कार्यवाही पूर्ण हुई]
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
राजकुमार को मामराज से कोई भी प्रॉपर्टी नहीं आई थी.
[उसकी किस्मत]
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
राजकुमार जन्म से आज तक अपने नेचुरल माता पिता के साथ रह रहा है.
[उसकी मर्जी ]
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
राजकुमार के हर revenue रिकॉर्ड मैं father name Rambilas ही आता है जैसे की Rajkumar S/o Rambilas .
[इसको फ्राड कहते हैं]
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
रामबिलास ने वसीयत की हुई थी,जो उनके मरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी उनकी पत्नी सोना देवी के पास आ गई थी. सोना देवी को जो प्रोपर्टी रामबिलास से वसीयत से आई थी उस प्रॉपर्टी को सोना देवी ने कोर्ट मैं जाकर जज के सामने बयान दे कर family settlement की डिक्री करवा दी और प्रॉपर्टी को बराबर पांच हिस्सों मैं बांट कर राजकुमार और मोहन और अपनी तीन पुत्रियों को दे दी . उस family settlement में सोना देवी के सभी वारिसों ने भी बयान किये थे और सभी सहमत थे .इस तरह से नेचुरल mother से राजकुमार को प्रॉपर्टी आ गई.डिक्री possession की है.
[रामविलास का कोई हक़ नहीं था सभी वारिसों ने अपने इच्छा और अनुकम्पा से उसको संपत्ति दान कर दी, किसी वारिस ने उज्र नहीं किया, अब रोएँ बैठकर ]
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
क्या family settlement से नेचुरल mother अपने गोद दिए हुए पुत्र को अपनी प्रॉपर्टी मैं से हिस्सा दे सकती है?
[जब बाकी वारिसों को एतराज नहीं था तो वह चाहे संपत्ति किसी मंदिर या बाबा की डेरे को देदे यह तो फिर भी कानूनन भतीजा था ]
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 30 October 2015
क्या मोहन या मोहन के बेटे इस family settlement की डिक्री को भविष्य मैं तुड़वा सकते है ?
[मजाक है क्या?]
Rajendra K Goyal
(Expert) 30 October 2015
Discuss with local lawyer and show him all related documents.
R.K Nanda
(Expert) 30 October 2015
nothing to add.