परदादा की जदी जायदाद बिहार के एक जिले में
C Mohan
(Querist) 03 May 2014
This query is : Resolved
सविनय निवेदन यह है कि मेरे परदादा की जदी जायदाद बिहार के एक जिले में है और मेरे दादा जी को मिला कर दो भाई थे और मेरे दादा जो को मेरे पिताजी को मिला कर तीन बेटे हुए और उनके भाई को पांच बेटे हुए
मेरे पिताजी व उनके सगे भाई अभी अपने बचो के साथ उसी जदी जयदाद में रह रहे है और दूसरी तरफ
मेरे दादा जी के भाई के पांच बेटो मेसे तीन बेटे अभी जदी जयदाद में ही रह रहे है और दो बाहर रह रहे है. इन दो बाहर रहने वाले मेरे दादा जी के भाई के लड़को में से एक ने अपना जमीन का हिस्सा मेरे पिताजी से पैसे ले कर उनके नाम पर कर दिया था ले किन कुछ समय से मेरे दादा जी के भाई के तीन बेटे जो कि जदी जयदाद में रह रहे है ने उसी बिकी हुई जमीन के हिस्से के लिए तंग करना शुरू कर दिया है.
इस मुद्दे को हमने अपने गाँव के मुखिया यानी सरपंच को भी पहुंचा दिया है पर सरपंच इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा. किरपा करके मुझे बताएं कि में सरपंच कि कहाँ कंप्लेंट करू और मुझे क्या लीगल एक्शन लेना चाहिए अपने दादा जी के भाई के लड़को के खिलाफ.
महेश कामत
Kiran Kumar
(Expert) 04 May 2014
The question is how the property was transferred. Whether there is any registered sale deed or Gift deed in favour of the purchaser.
Better visit some local lawyer and present him the entire set of documents. You in fact will be required to prove the fact that the property was in fact sold in a legal manner. Sarpanchs are not the authorities where complaint can be given, better move to court.
Rajendra K Goyal
(Expert) 04 May 2014
Civil court has jurisdiction, Sarpanch has any thing to do in the matter is doubtful.
Whether the land share was transferred through registered document stamp duty on which was duly paid, the fact in this regard has not been clarified by you. Please clarify.
Raj Kumar Makkad
(Expert) 05 May 2014
अच्छा तो ये रहेगा की आप लोग तहसीलदार के न्यायालय मे सारी संपत्ति आ बटवारे का केस कर दे। इसमे आपको खरीदी हुई जमीन भी मिलेगी ओर हिस्सा भी अलग से मिलेगा और झगड़ा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।