Regarding rule
Ajeet
(Querist) 12 December 2015
This query is : Resolved
क्याशादी शुदा 7 लड़कियां माँ के जीवित रहते हुए माँ के नाम के मकान में हिस्सा ले सकती हैं। यह मकान उनके पिता जी ने नौकरी पर रहते हुए ख़रीदा था। गत वर्ष पिताजी की मौत हो गई है। जब की लड़किओं की माँ गृहणी थी। लड़कियों में एक तलाकशुदा है जो माँ के पास रहती है। तलाकशुदा लड़की की उम्र 46 वर्ष है और माँ उसको घर से निकालना चाहती है। उम्र के इस पड़ाव में वोह कहीं नहीं जाना चाहती है। जब कि 6 लड़कियां शादीशुदा हैं और अपने पतिओं के साथ रहती हैं। माँ उस मकान को बेचना चाहती है। लड़कियां उस मकान को बेचने नहीं देना चाहती है। लड़कियां कैसे माँ से हिस्सा कानूनी रूप से ले सकती है ? और किस कानून के अंतर्गत ?
P. Venu
(Expert) 13 December 2015
Is this a real query?
Rajendra K Goyal
(Expert) 13 December 2015
If the property was in the name of father and he died intestate, all the daughters and mother have share in it.
T. Kalaiselvan, Advocate
(Expert) 23 December 2015
Agreed with he experts views that the intestate property shall devolve on all the legal heirs equally.