property
pankaj jain
(Querist) 08 August 2015
This query is : Resolved
सर दो भाई थे उसमे एक भाई के 6 लडकिया थी और दुसरे भाई के 1 लड़का और 2 लड़की थी।जब लड़का 25 साल का हुआ तो पहले भाई ने दूसरे भाई के लड़के को गोदनामा लिखकर पंचो की सहमति लेकर गौद ले लिया।अपनी साडी सम्पति भी उस बेटे के नाम कर दी।जिस भाई ने गौद लिया उनके देहांत के बाद उनके बदले अनुकम्पा नियुक्ति में उस लड़के की नोकरी भी लग गई।सब कुछ ठीक चल रहा था ।सभी बहनो की शादी भी हो गई।15 साल बाद 6 में से 5बहने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही है।उस प्रॉपर्टी में भी जो उनके काका के नाम पर है।क्या ये सही है।उनका हक़ तो सिर्फ उनके पिता की प्रोपेरी पर होना चाहिए।वो उनके काका के नाम पर जो प्रॉपर्टी है उसमे भी हिस्सा� मांग रही है।कोर्ट में जाने की धमकी दे रही है।क्या करना चाहिए ।उनके गौद लिए हुए भाई की नोकरी कोभी चचैलेंज कर रही है।कृपया कर के कुछ सलाह दीजिये ।आपका आभार होगा।
Kumar Doab
(Expert) 08 August 2015
How are you concerned with this matter?
You may also clarify that who is 'Kaka'
1st brother (who adopted son of 2nd brother) or 2nd brother (whose son was adopted) ?
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 09 August 2015
२५ वर्ष का बच्चा गोद नहीं लिया जा सकता गोदनामा अवैध है अत: अनुकंपा नौकरी भी अवैध है, संभवता तथ्यों को छिपा कर नौकरी ली गई होगी. यह नौकरी छिन तो सकती है पर दूसरे को नहीं मिल सकती, विवाहिता पुत्री को तो तब भी नहीं मिल सकती थी जब मृत्यु हुई.
15 साल बाद कोई दावा नहीं बनता है, यदि संपत्ती पिता की स्वयम् अर्जित थी तो १५ दिन बाद भी दावा नहीं बनता था
pankaj jain
(Querist) 09 August 2015
Kaka is 2 brother and 1 brother adopted the son
pankaj jain
(Querist) 09 August 2015
सर मुझे इस मैटर में आपकी राय जानना चाहता हु की 1 brother की 6 लडकिया 2 brother की प्रॉपर्टी में hissha मांग सकती ही क्या