Fake affidavit in allahabad high court
Atul kumar
(Querist) 08 March 2014
This query is : Resolved
श्रीमान जी,
यदि कोई व्यक्ति 482 सी0आ0पी0सी0 का प्रार्थना पत्र शपथ पत्र सहित इलाहाबाद हाई कोर्ट मे योजित करता है और इलाहाबाद हाई कोर्ट से अपने पक्ष मे कोई अन्तरिम आदेश पारित करा लेता है। और जिस तारीख को उस व्यक्ति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट मे 482 सी0आ0पी0सी0 का प्रार्थना पत्र व शपथ पत्र दाखिल किया है उस तारीख को वह व्यक्ति उ0प्र0 पुलिस मे सिपाही की ट्रेनिंग पर मुरादाबाद मे था एंव उस तारीख पर उसने न तो छुटटी ली थी और न ही उसने पुलिस विभाग से बाहर जाने के लिए अनुमति ली थी। तो उसके विरूद्व क्या -क्या कार्यवाही की जा सकती है।
1. क्या हाई कोर्ट के ओदेश के विरूद्व रिकाल प्रार्थना पत्र लगाया जा सकता है अथवा नही।
2. क्या उपरोक्त प्रकरण मे 340 सी0आ0पी0सी0 का प्रार्थना पत्र योजित किया जा सकता है अथवा नही।
Devajyoti Barman
(Expert) 09 March 2014
1. HC has no power to recall it own order.
2.Yes.