Happy deepawali
Raj Kumar Makkad
(Querist) 02 November 2013
This query is : Resolved
प्रिय बन्धु,
नमस्कार।
दीपावली की आपको, परिवार जनों को व सभी बंधुओं को मेरी ओर बहुत बहुत शुभकामनाएँ !
दीवाली के अवसर पर प्रभु हम सभी के हृदयों को प्रकाशित करे और ईश्वरीय कार्य करने के लिये सदैव हमारा पथ आलोकित करता रहे !
एक बार पुनः शुभ दीपावली !
Dr J C Vashista
(Expert) 03 November 2013
Dear Mr. Raj Kumar Makkad ji,
Thank you very much and I wish you,your family and all the friends a very happy, prosperous, helalthy,wealthy and safe Deepavali.
V R SHROFF
(Expert) 03 November 2013
Happy Diwali to you Shri Raj..
Rajendra K Goyal
(Expert) 03 November 2013
Sir,
Thank a lot, I wish you,your family,all the friends, nears and dears a very happy, prosperous, healthy,wealthy and prosperous Deepavali.
R.K Nanda
(Expert) 03 November 2013
thanks for diwali wishes.
prabhakar singh
(Expert) 03 November 2013
पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
Raj Kumar Makkad
(Querist) 03 November 2013
दीपक की लड़ियो से हर एक घर आँगन मुस्काए
काश हमारा भी चरित्र लौ दीपक की हो जाए
खुद रहूँ मैं जलता भीतर ही पर बाहर प्रकाश ही आए
छोटा-बड़ा दुष्ट या सज्जन, मन में यह भाव ना आए
जग में अनाचार का जब भी घोर तिमिर छा जाए
श्री राम सरीखा सबके भीतर बल पौरुष आ जाए
हर ओर विजय और वैभव का हर्षोल्लास सा छाए
भय भूख और भ्रष्टाचार का शीघ्र दलन हो जाए
जो भी चाहे खुशिया पाए हंसे और मुस्काए
दीपावली मंगल हो सबकी दिल यही तराने गाए !
दीप-पर्व की आप सहित पूरे परिवार को हार्दिक मंगलकामनाए !