Joining stay on POSTMAN recruitment of maharashtra circle
manohar21
(Querist) 10 May 2017
This query is : Resolved
महोदय,
मेरी इंग्लिश कमजोर होने के कारण मैं अपनी समस्या हिंदी में उजागर क्र रहा हूँ. लेकिन मेरी समस्या गम्भीर होने के कारन मुझे मदद की जरूरत है. सर, मैं 29 मार्च 2015 को महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की पोस्टमन पद की प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण हुआ था. उसके परांत डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन तथा मेडिकल जाँच में भी सफल रहा. हमारे स्थानीय पुलिस स्टेशन से भी वेरीफिकेशन हो गया. उसके बाद काफी दिनों के बाद भी जॉइनिंग लेटर नही आनेपर मैंने ऑफिस से सम्पर्क किया तो पता चला की डिपार्टमेंटल स्टे आया है. उसके बाद काफी दिनों तक इन्क्वायरी करने पर भी कुछ पता नही चला. उसके बाद दिसम्बर 2016 में परीक्षा को कैन्सल किया गया है और नई एग्जाम होगी ऐसा एक नोटीफिकेशन आया, अभी वेबसाईट पर एक ही नोटीफिकेशन है जिसमे लिखा है की चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ इर्रेगुलिरिटीज होने की आशंका से इन्क्वायरी चालू है तो सभी उम्मीदवार प्रतीक्षा करे. लेकिन ये नोटीफिकेशन 10 जून 2016 से जारी होने के बाद इतने दिन होने के बावजुद हमे अभी तक कुछ भी बताया नही गया है तथा किस तरह की इर्रेगुलिरिटीज हुई इस बारे में भी कोई जानकारी नही मिली. ऑफिस में सम्पर्क करने पर भी कोई कुछ नही बताते.
तो इस विषय में मुझे क्या करना चाहिए, कृपया उचित मार्गदर्शन करे.
धन्यवाद..!
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 11 May 2017
जब आप परीक्षा में पास थे और आपको पता चला की स्टे लग गया है, इससे स्पष्ट है की उस समय फैसला नहीं आया था और आप मुक़दमे में दखल कर सकते थे, अब प्रतीत होता है की फैसला आ गया है और परीक्ष ख़ारिज हो चुकी है, अब आपकी पास सीमित दायरा है, आप फैसले की कॉपी लेकर किसी वकील से मिलें और अपनी ओर से अपील की सम्भावना पर गौर करें

Guest
(Expert) 11 May 2017
Meet the Senior Officials of the Concerned Department to Know the real Status and their future decisions.
Rajendra K Goyal
(Expert) 11 May 2017
You should get the information through RTI, if provided / not provided orally.
May discuss with your lawyer, after showing all related documents.
Kumar Doab
(Expert) 11 May 2017
Agreeing with Experts.
Inquire latest status.
Approach and show all docs to a very able local counsel at your location of unshakable repute and integrity specializing in Labor/service matters.
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 11 May 2017
You are not clear who has stayed it.
On second reading it appears that there is no court stay.
If the matter is of departmental investigation then be sure :-
(I) None will give you any information across the table.
(II) Information under RTI will be denied as the disclosure may hamper investigation.
Please be clear about the facts.
manohar21
(Querist) 12 May 2017
Thank you all...!
I think RTI is nice idea.