Mediation
Gaurang Tripathi
(Querist) 29 July 2016
This query is : Resolved
A , B , C और D के विरूद्ध सहदायिकी पैतृक भूमि का आधार लेकर वादी द्वारा वादग्रस्त भूमि में अंशधारी होने एवं स्वत्व घोषणा हेतु वाद संस्थित किया गया । वादग्रस्त भूमि में A 1/2 भाग का अंशधारी एवं B,C,D संयुक्त रूप से 1/2 भाग के अंशधारी हैं । विचारण न्यायालय द्वारा केस फाइल दूसरे न्यायालय में मीडिएशन हेतु भेजी गई है । वादी एवं प्रतिवादी B,C,D परस्पर B,C,D के हिस्से की 1/2 वादग्रस्त भूमि के समझौते हेतु तैयार हैं परन्तु प्रतिवादी A समझौता नहीं करना चाहता है एवं विचारण चाहता है एसे में मीडिएशन न्यायालय क्या वादी एवं प्रतिवादी B,C,D के पारस्परिक समझौते को स्वीकृति प्रदान करेगा या नहीं ? एवं अगर नहीं तो क्या प्रतिवादी B,C,D एवं वादी विचारण न्यायालय में आदेश 23 नियम 3 c.p.c. के अंतर्गत समझौता कर सकते हैं ?
Message
adv.bharat @ PUNE
(Expert) 29 July 2016
Without A there will be no Mediation proceeding.
It depend up on fact and circumstances of case.