Pil
yogendra prakash sharma
(Querist) 10 January 2014
This query is : Resolved
PIL / जन हित याचिका डालने के लिये कितनी FEES लगती है ? क्या कोई वकील फ्री मे मेरी ओर से जन हित याचिका डाल सकते हैं ? मैं कई मुद्दों पर जन हित याचिका डालना चाहता हूँ । जैसे--
1-- COLD DRINK COMPANIES अपनी BOTTLES पर सभी CONTENTS अनिवार्य रूप से क्यों नहीं लिखती हैं ?यदि लिखी भी होती है तो उतनी ही मात्रा में क्यों नहीं होती है ?
2--बच्चों के खाने की चीजें जैसे- कुरकुरे, CHIPS, BISCUITS,HORLICS,BOOST आदि में जो CONTENT जितनी मात्रा में लिखा होता है जाँचने पर वह उतना ही क्यों नहीं होता है ?
3--जो पुल और सङक 10 या 10 से अधिक वर्षों से बजट के अभाव में अधूरे पङे हैं, उनको पूरा कराने के लिये ।
4--खुले में अनाज के सङने को लेकर ।
5--सङकों पर आवारा पशुओं को लेकर और उनके द्वारा होने वाली दुर्घटनायों को लेकर।
6--मंत्रियों या मुख्यमंत्रियों द्वारा 5 STAR होटलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर।
7--एक ऐसा नियम बनाने के लिये कि यदि कोई व्यक्ति किसी अधिकारी के पास कम से कम तीन बार लिखित शिकायत करता है तो उसकी शिकायत पर अवश्य ही कार्यवाही होनी चाहये ?
8--नदियों की सफाई को लेकर ।
9--गली-मुहल्लों में एक महीने में कम से कम एक बार फॉगिंग को लेकर ।
R.K Nanda
(Expert) 10 January 2014
CONTACT SC LAWYER.
ajay sethi
(Expert) 10 January 2014
aap ko kharcha karna padega PIl dalne ke liye . aap Mr Rk Nanda ko contact karen woh SC main practice karte hain