Querist :
Anonymous
(Querist) 23 March 2019
This query is : Resolved
सर मेरा भाई कही पर जा रहा था तभी एक किशाेर बालक उसे चिढाने तथा गाली देने लगा मेरे भाई ने मना किया ताे उस पर कचरा फेकने लगा जिससे मेरे भाई कि कमीज पर दाग लगने से उसने बालक की पिटाई कर दी बालक की मां ने पुलिस काे सुचित किया मेरे भाई ने दलील दी की मेने self defence किया है लेकिन पुलिस मारपिट का केस बना रही है जाे IPC धारा 342,323, लगा रही है जाे झूठा है सर अब आप ही मुझे बताए ये self defence का मामला है या नही?
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 26 March 2019
अपने बचाव में आप केवल उतनी ही हिंसा कर सकते हैं जितनी हिंसा का खतरा है ताकि आक्रामक के इरादे विफल हो सकें और उतने ही समय तक जब तक आक्रामक भय दे सकता हो (आक्रामक के लौटने या हार जाने के बाद नहीं). उससे अधिक हिंसा आत्मरक्षा नहीं आक्रमण है
यहां पर आक्रमण तो हुआ ही नहीं था और चिढ़ाने वाला एक बच्चा था शारीरिक हमला तो कर नहीं रहा था
आपके भाई ने उसे मारा कहने की जरूरत नहीं की जब सामने वाला अक्षम हो तो मारने में आंनद भी आता है. अत: संभावत है (हालाँकि आपने स्पष्ट नहीं किया) की मारपीट चिढ़ाना बंद करने के बाद भी जारी रही .
Trouble Logging in? Try following the given steps -
1. Visit your inbox to find a confirmation mail from LAWyersClubIndia.
2. Click on the confirmation link and confirm your signup