Urgent
Abhishek Bansal
(Querist) 10 August 2018
This query is : Open
मैं एक अचल संपत्ति क्रय कर रहा हूँ एवं मैं सम्पत्ति के सकल भुगतान में से कुछ भुगतान नकदी एवं कुछ बैंक द्वारा करना चाहता हूँ अतएव मैं यह जानना चाहता हूँ क्या मैं चैक से भुगतान करने की अपेक्षा DD(डिमांड ड्राफ्ट) से भुगतान कर सकता हूँ ? भविष्य में कभी भी विक्रेतापक्ष या उसके उत्तराधिकारियों द्वारा उनके द्वारा भुगतान प्राप्ति को मिथ्या ना साबित किया जा सके इसके लिए भुगतान चैक से करना उत्तम होगा अथवा डिमांड-ड्राफ्ट (DD) से करना उत्तम होगा ।
एवं सकल भुगतान में से कुछ भुगतान नकदी करना चाहता हूँ इसके लिए मैं यह जानना चाहता हूँ कि मुझसे विक्रेता को प्राप्त नकदी की रसीद किस रूप में प्राप्त करूँ जो सर्वमान्य हो एवं जिसे भारतीय कानून और समस्त भारतीय कोर्ट में मान्य हो ।