LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Swami Sadashiva Brahmendra Sar (Nil)     03 June 2010

Homes without doors

इलाहाबाद जिले के कोरांव क्षेत्र स्थित दलित बहुल सिंगीपुर गांव के मकानों में यह समानता देखने को मिलती है कि उनमें दरवाजे नहीं है। इस गांव में कुछ कच्चे तो कुछ पक्के [ईट-सीमेंट के बने] और झोपड़े हर तरह के तकरीबन 150 घर हैं।

ग्रामीण बलई कोरी ने कहा कि यह बात बाहर के लोगों को चौंकाने वाली हो सकती है, लेकिन हमारे लिए यह एक परंपरा बन चुकी है। हम सदियों से बिना दरवाजों के घरों में रह रहे हैं।

इलाहाबाद शहर के करीब 40 किलोमीटर दूर सिंगीपुर गांव की आबादी करीब 500 है। गांव में निचले मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब तबके के लोग रहते हैं, जो दूध का व्यवसाय और मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। गांव में दलितों, जनजातियों और पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है।

कोरांव थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह एक अलग तरह का रिवाज है। मुझे नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश में कोई दूसरा इस तरह का गांव होगा, जहां लोग घरों में दरवाजे नहीं लगाते हों। वह कहते हैं कि जब मुझे पहली बार इस गांव के बारे में पता चला तो मैं आश्चर्यचकित रह गया।

सिंह ने कहा कि मैंने गांव के किसी भी घर में पूर्ण रूप से लगे दरवाजे नही देखे। हां, कुछ घरों में जानवरों के घुसने पर अवरोध लगाने के मकसद से लगीं बांस की फट्ठियां जरूर देखने को मिलीं।

थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में विगत कई वर्षो से चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। ग्रामीणों का विश्वास है कि मां काली उनके घरों की रक्षा करती हैं और जो भी उनके घरों में चोरी का प्रयास करेगा, मां उसे दंड देंगी।

ग्रामीण बसंत लाल कहते हैं कि गांव के बाहर बने मंदिर में विराजमान मां काली पर हमें पूरा भरोसा है। इसीलिए हम अपने घरों की चिंता नहीं करते।

लाल के मुताबिक उनके बुजुर्ग कहा कहते थे कि जिन लोगों ने इस गांव में चोरी की, उनकी या तो मौत हो गई या वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो गए।



 2 Replies

G. ARAVINTHAN (Legal Consultant / Solicitor)     04 June 2010

Dear member, kindly post in English, so that other members dont know your language can know

Swami Sadashiva Brahmendra Sar (Nil)     04 June 2010

It is a report about a village in Allahabad where all the hauses are witnout doors. No one fears theft. A fearless society......


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register